आधी उम्र के मर्द को डेटिंग एप पर फंसाया, फिर प्राइवेट पार्ट काट कुकर में सीटी लगवा खा गया

Published : Jan 08, 2020, 05:57 PM ISTUpdated : Jan 08, 2020, 06:14 PM IST
आधी उम्र के मर्द को डेटिंग एप पर फंसाया, फिर प्राइवेट पार्ट काट कुकर में सीटी लगवा खा गया

सार

अमेरिका में रहने वाले एक 50 साल के वहशी दरिंदे ने पिछले क्रिसमस खुद से आधी उम्र के एक युवक को डेट पर बुलाया। इसके बाद उसने जो किया वो दिल को दहलाने वाला था। 

अमेरिका: डेटिंग एप पर आप कई लोगों से मिलते हैं। अपने अकलेपन को दूर करने और पार्टनर की खोज में दुनियाभर में कई लोग डेटिंग एप्स का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन कई बार इन जगहों पर खौफनाक इरादे लेकर बैठे दरिंदे भी मिल जाते हैं। ऐसे ही एक दरिंदे के चक्कर में फंसकर मिशिगन में रहने वाले 25 साल के हेयरस्टाइलिस्ट केविन बेकन ने अपनी जान गंवा दी। 

डेटिंग एप पर मौत 
केविन की मुलाकात गे डेटिंग एप पर 50 साल के मार्क लॉउन्स्की से हुई थी। इसके बाद बातचीत कर दोनों ने क्रिसमस पर यानी 25 दिसंबर को एक-दूसरे से मिलने का फैसला किया। हालांकि क्रिसमस के बाद से केविन लापता हो गया। उसके पेरेंट्स ने उसकी काफी खोजबीन की। बाद में पुलिस ने इस मामले को लेकर जांच की, जिसमें उसके ग्राइंडर डेट की जानकारी मिली। इसके बाद तलाश करते हुए तीन दिन बाद यानी 28 दिसंबर को पुलिस मार्क के घर पहुंची। वहां जो खौफनाक सीन पुलिस को देखने को मिला, उसने सभी को हैरान कर दिया। 

छज्जे से टंगी थी केविन की लाश 
दरअसल, मार्क साइको किलर था। उसने केविन को डेट पर बुलाया और फिर उसकी हत्या कर दी। लेकिन उसका मन हत्या से नहीं भरा। उसने केविन के प्राइवेट पार्ट को काट लिया। इसके बाद उसे पकाया और डिनर बनाकर खा गया। जब पुलिस मार्क के घर पहुंची तो उसने वहां केविन के शव को छज्जे से टांगा हुआ था। 

मानसिक रोगी है मार्क 
पुलिस ने मार्क को हिरासत में ले लिया है। जहां 30 दिसंबर को कोर्ट में अपनी सफाई में उसने बताया कि मार्क उसके भांजे का नाम है। वहीं लोगों का कहना है कि मार्क मानसिक रोगी है। मार्क के तीन साल के पार्टनर ने भी पुलिस को बताया कि उसे पागलपन के दौरे आते हैं। इसी में वो ऐसे साइको जैसी हरकतें कर बैठता है।  

PREV

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories

दूसरी मंजिल पर सो रही लड़की का चुराया हार, CCTV में कैद हुआ चोर का जुगाड़
बाइक पर पत्नी ने 27 सेकेंड में पति को जड़े 14 थप्पड़, देखें Viral Video