ना सिर्फ असुरक्षित यौन-संबंध, बल्कि इन 6 तरीकों से भी फैलता है जानलेवा HIV वायरस

1 दिसंबर को पूरी दुनिया में एड्स दिवस के तौर पर मनाया जाता है। ये बीमारी HIV वायरस से फैलती है। ये खतरनाक वायरस इंसानों में कई तरीकों से फैलती है। इसमें अनप्रोटेक्टेड सेक्स के बारे में तो ज्यादातर लोगों को पता है, लेकिन ऐसे भी कुछ तरीके हैं, जिनके जरिए ये वायरस लोगों में फैलती है। 

Asianet News Hindi | Published : Dec 1, 2019 6:33 AM IST / Updated: Dec 01 2019, 04:54 PM IST

हटके डेस्क: दुनिया में कई तरह की जानलेवा बीमारियां हैं, लेकिन इनमें से कई बीमारियों का इलाज मौजूद है। लेकिन एड्स एक ऐसी बीमारी है, जिसका आजतक कोई इलाज नहीं निकाला जा सका है। हममें से कई लोगों को ये तो पता है कि HIV वायरस असुरक्षित यौन संबंध से फैलता है। लेकिन इसके अलावा भी कई तरीके हैं, जिससे ये वायरस दूसरों को अपनी चपेट में ले लेता है। आज हम आपको उन्हीं के बारे में बता में बताने जा रहे हैं। 

Latest Videos

अनप्रोटेक्टेड सेक्स 
आप ये तो जानते हैं कि एचआईवी वायरस असुरखित यौनसम्बन्ध से फैलता है। लेकिन क्या आपको पता है कि ये वायरस ओरल सेक्स से भी फैलता है। 

इंफेक्टेड खून से  
एचआईवी वायरस से इंफेक्टेड खून जब किसी स्वस्थ व्यक्ति की बॉडी में जाता है, तो उसे भी ये इंफेक्शन अपनी चपेट में ले लेता है।  


इंफेक्टेड सुईयों के इस्तेमाल से 
अगर किसी एचआईवी वायरस से पीड़ित व्यक्ति को लगे इंजेक्शन या सिरिंज से स्वस्थ इंसान को इंजेक्शन दिया जाए, तब भी ये वायरस स्वस्थ व्यक्ति की बॉडी तक पहुंच जाता है।  

सर्जिकल इक्विपमेंट से 
एचआईवी वायरस से पीड़ित इंसान की सर्जरी के दौरान इस्तेमाल किये गए इक्विपमेंट्स स्वस्थ व्यक्ति के लिए इस्तेमाल नहीं किये जाते। ये काफी रिस्की होता है। इसमें वायरस के फैलने के काफी चान्सेस होते हैं। 

मां के दूध से 
एचआईवी से पीड़ित मां से ये वायरस बच्चे तक पहुंच जाता है। ये प्रेग्नेंसी के दौरान, साथ ही जन्म के दौरान या फिर दूध पिलाने से भी फैलता है।  
 

Share this article
click me!

Latest Videos

OMG! 53 दवाइयां क्वालिटी टेस्ट में फेल, एक तो है Paracetamol
दिल्ली में काम करने वालों को CM Atishi का बड़ा गिफ्ट, अब नहीं रहेगी कोई टेंशन । Delhi Salary
दशहरा, करवा चौथ और दिवाली की डेट, अक्टूबर 2024 में कब, कौन-सा त्योहार? #Shorts
Bengaluru Mahalaxmi केस का क्या है ओडिशा कनेक्शन? नए एंगल ने पलट दी थ्योरी
'जहर' बन गए कंगना रनौत के ये 5 बयान, इस वजह से बार-बार शर्मिंदा हुई BJP