फोर्ब्स मैगजीन द्वारा जारी लिस्ट में आठ साल के बच्चे को यूट्यूब से सबसे ज्यादा पैसे कमाने वाली लिस्ट में पहला स्थान मिला है। बच्चे ने इस साल 184 रुपए कमाए।
नई दिल्ली: 2019 में यूट्यूब से पैसों की कमाई के मामले में बाजी मारी है 8 साल के रेयान काजी ने। फोर्ब्स मैगजीन द्वारा जारी लिस्ट में रेयान ने पहला स्थान पाया है। उन्हें इस प्लेटफॉर्म से सबसे ज्यादा कमाई करने वाले शख्स के तौर पर शामिल किया गया है।
छोटी उम्र में बड़े कारनामे
रेयान का असली नाम रेयान गौन है। अमेरिका में रहने वाले रेयान का यूट्यब चैनल मात्र तीन साल की उम्र से शुरू हो गया था। यानी 2015 में इसे लांच किया गया था। इनके चैनल का नाम रेयांस वर्ल्ड है। छोटी उम्र से ही उनके वीडियो यूट्यूब पर लोगों को इंटरटेन कर रहे हैं। उनके पेरेंट्स ही वीडियो को एडिट करते हैं और अपलोड करते हैं।
क्या रहता है वीडियो में?
रेयान के यूट्यूब वीडियोज खिलौनों से जुड़े होते हैं। अपने वीडियोज में रेयान खिलौनों को अनबॉक्स करते हैं। यानी कोई भी नई लांच हुए खिलौने को रेयान लोगों के सामने अनबॉक्स करते हैं। उससे खेलते हुए वीडियो बनाते हैं। फिर उनके पेरेंट्स ही उन्हें यूट्यूब पर अपलोड करते हैं। बता दें कि रेयान के 22 मिलियन से ज्यादा फॉलोवर्स हैं। उनके कई वीडियोज पर तो 1 बिलियन व्यूज भी आ चुके हैं।