रईस लेकिन खुद्दार है ये दादी मां, झुकी कमर के साथ सड़क किनारे बेचती है फल

सिंगापुर में रहने वाली 97 साल की एक बुजुर्ग इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई हैं। इतनी उम्र होने के बाद भी ये दादी मां अपना खर्च फल बेचकर निकालती हैं। 

सिंगापुर: खुद्दार लोगो कभी भी किसी पर निर्भर होना पसंद नहीं करते। चाहे कितनी ही मजबूरी हो, ये लोग हमेशा अपने बलबूते रहना पसंद करते हैं। इसी का एक उदाहरण है सिंगापुर की सड़कों पर फल बेचने वाली दादी मां। 97 साल की ये दादी इन दिनों लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई हैं। 

सुपरमार्केट से खरीदती हैं फल 
97 साल की दादी काफी कमजोर हैं। फिर भी हफ्ते में तीन दिन ये शेंग शियांग सुपरमार्केट जाती हैं। वहां से ये आलू, अदरक और दूसरे फल खरीदती हैं। जिसे थोड़े ऊंचे दाम पर सड़क किनारे बेचती हैं। लेकिन दाम ज्यादा होने के कारण कई लोग उनसे फल लेने की जगह सीधे सुपरमार्केट से खरीद लेते हैं।  

Latest Videos

फेसबुक पर शेयर हुई स्टोरी 
दादी मां की कहानी फेसबुक पर एक यूजर ने शेयर की। जल्द ही 100 साल की होने वाली दादी मां की याददाश्त भी कमजोर है। उन्हें लोग याद नहीं रहते। जब भी कोई कस्टमर उनके पास फल लेने आता है, तो वो मुस्कुराते हुए उन्हें फल बेचती हैं। फेसबुक पर उनकी तस्वीर शेयर करते हुए यूजर ने बताया कि इतनी कमजोरी के बाद भी वो खुद ही फल से लदी टोकरी खुद ही लेकर आती-जाती है। 

लोगों से की मदद की अपील 
फेसबुक यूजर ने लोगों से महिला की मदद करने की अपील की। इस पोस्ट के बाद कई लोग महिला की मदद के लिए सामने आए। वहीं एक यूजर ने ये भी लिखा कि महिला काफी अमीर परिवार से आती है। फिर भी वो अपने बेटे के भरोसे नहीं जीना चाहती। इसलिए वो खुद फल बेचकर अपना खर्चा निकालती है।  

Share this article
click me!

Latest Videos

CM योगी आदित्यनाथ ने गिना दिया बंटने से अब तक क्या-क्या हुआ नुकसान #Shorts
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts
डोनाल्ड ट्रंप की कैबिनेट में हो सकते हैं 3 NRI, एक भारतीय महिला को मिली बड़ी जिम्मेदारी
'कांग्रेस को हिंदू भावनाओं की चिंता नहीं' क्या CM Yogi के इन सवालों का मिलेगा जवाब #Shorts
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल