बिजी सड़क पर कुत्ते को कुचल गई कार, फिर दूसरे कुत्ते ने किया इंसानों जैसा काम

Published : Sep 26, 2019, 08:31 AM ISTUpdated : Sep 26, 2019, 11:24 AM IST
बिजी सड़क पर कुत्ते को कुचल गई कार, फिर दूसरे कुत्ते ने किया इंसानों जैसा काम

सार

कहते हैं कि कुत्ते से वफादार दूसरा कोई जानवर नहीं होता। माना जाता है कि इंसान ने सबसे पहले कुत्ते को ही पालतू बनाया। यह सिर्फ अपने मालिकों के लिए ही नहीं, अपने साथी कुत्तों का भी बहुत ही वफादार दोस्त होता है।   

बीजिंग। कुत्ते से वफादार दूसरा कोई जानवर नहीं होता। कुत्ते की वफादारी के न जाने कितने किस्से सुनने को मिलते हैं। कहते हैं कि कुत्ता ही वह पहला जानवर है, जिसे इंसान ने पालतू बनाया। यह अपने मालिक के लिए जान भी दे देता है। लेकिन वह अपने साथी कुत्तों के लिए भी जैसी वफादारी दिखाता है, वैसा इंसानों में भी कम ही देखने को मिलता है। अभी हाल ही में चीन के गिझोऊ प्रोविन्स में इसका एक उदाहरण देखने को मिला। वहां किसी कुत्ते को एक कार ने टक्कर मार दी थी और बुरी तरह घायल होकर सड़क पर पड़ा था। वहां उसका साथी कुत्ता करीब 3 घंटे तक उसके पास इस इंतजार में खड़ा रहा कि घायल कुत्ता उठ कर खड़ा हो सके।

मर चुका था कुत्ता
कार की टक्कर से बुरी तरह घायल सफेद रंग का वहु कुत्ता मर चुका था। लेकिन उसके पास उसकी सुरक्षा के लिए खड़े कुत्ते को यह अंदाज नहीं था कि वह मर गया है। उसने अपने साथी कुत्ते को जगाने की बहुत कोशिश की। वह भौंकता रहा। यही नहीं, उसने उसकी बॉडी को सहलाया और पुचकारा भी। पर कुत्ता तो मर चुका था। बावजूद इसके वह लगातार तीन घंटे तक उसके पास मौजूद रहा।

पालतू था एक्सीडेंट का शिकार कुत्ता
एक्सीडेंट में अपनी जान गंवा चुका कुत्ता पालतू था, जबकि उसका दोस्त स्ट्रीट डॉग था। दोनों में गहरी दोस्ती थी। दोनों अक्सर एक साथ सड़क पर खेलते थे। लेकिन अब वह अपने दोस्त को खो चुका था। 

कुत्ते ने लोगों का ध्यान खींचने की कोशिश की
जब घायल कुत्ता देर तक नहीं उठा तो उसके साथी कुत्ते ने भौंक-भौंक कर लोगों का ध्यान खींचने की कोशिश की। बहुत लोगों ने इसे देखा, पर उन्होंने इस पर ध्यान नहीं दिया। कुत्ता उसी तरह अपने साथी के पास खड़ा रहा।

कुत्ते का हुआ अंतिम संस्कार
इसी दौरान, सड़क से गुजर रहे एक आदमी का ध्यान इस पर गया और वह कुत्ते को सड़क के किनारे खींच कर ले गया। उसने देखा कि कुता तो मर चुका है। इसके बाद उसने उसे दफनाने की व्यवस्था की। इस दौरान लगातार वह कुत्ता उसके साथ ही मौजूद रहा। कुत्ते को यह महसूस हुआ कि अपने साथी से अब वह सदा के लिए बिछुड़ गया है। इसका दुख उसके चेहरे पर साफ देखा जा सकता था।

चीनी सोशल मीडिया पर शेयर हुआ वीडियो
इस पूरी घटना का वीडियो चीनी सोशल मीडिया पर शेयर किया  गया है, जिसमें देखा जा सकता है कि कुत्ते ने अपने साथी के लिए क्या किया और किस तरह अपनी वफादारी दिखाई। किसी दोस्त के लिए ऐसा करना वाकई आज के समय में दुर्लभ है। जो इंसान नहीं करते, वह इस कुत्ते ने किया।  

  

PREV

Recommended Stories

लात-घूंसा-चांटा और मुक्का वाले दांव पेंच, पहलवानी का ये वीडियो हरी कर देगा तबियत
जानपर खेलकर बचाई जान, 25 हजार Volt करंट के बीच दिखाई दिलेरी, वायल हुआ वीडियो