महाअष्टमी पर मुस्लिम बच्ची को देवी मानकर की पूजा, चर्चा में आया ये बंगाली परिवार

 जिले में अर्जुनपुर का रहने वाला दत्त परिवार 2013 से ही अपने घर में माता की पूजा करता है, इस साल उन्होंने पुरानी परंपराओं से हटकर साम्प्रदायकि सौहार्द्र के लिए कुछ करने की सोचा।

Asianet News Hindi | Published : Oct 7, 2019 6:46 AM IST / Updated: Oct 07 2019, 04:54 PM IST

कोलकाता (KolKata). साम्प्रदायिक सौहार्द्र का सुन्दर संदेश देते हुए पश्चिम बंगाल के एक परिवार ने एक ऐसा उदाहरण पेश किया जिससे समाज के धार्मिक और जातिगत बंदिशों से आगे बड़ा जा सके और सबके प्रति प्रेम और सम्मान की भावना रखी जा सके। दरअसल, पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के एक परिवार ने महा अष्टमी पर कुमारी पूजन के दौरान चार साल की मुसलमान बच्ची की पूजा की।

जिले में अर्जुनपुर का रहने वाला दत्त परिवार 2013 से ही अपने घर में माता की पूजा करता है। इस साल उन्होंने पुरानी परंपराओं से हटकर साम्प्रदायकि सौहार्द्र के लिए कुछ करने की सोचा।

Latest Videos

जातिगत परंपराओं को तोड़कर की एक नई कोशिश
महा अष्टमी के दिन कुमारी कन्याओं को देवी दुर्गा का स्वरूप मानकर उनकी पूजा की जाती है। स्थानीय निकाय में अभियंता तमल दत्त ने बताया कि जातिगत और धार्मिक बाध्यताओं के कारण पहले हम सिर्फ ब्राह्मण कन्याओं के साथ कुमारी पूजन करते थे। हम सभी जानते हैं कि मां दुर्गा इस धरती पर सभी की मां हैं, उनका कोई धर्म, जाति या रंग नहीं है। इसलिए हमने परंपरा तोड़ी। उन्होंने कहा कि इससे पहले हमने गैर-ब्राह्मणों की पूजा की थी, इस बार मुसलमान लड़की की पूजा की है।

Share this article
click me!

Latest Videos

'एक्सीडेंटल हिंदू नहीं बर्दाश्त कर पा रहे राम मंदिर' CM योगी ने किसे सुनाया
'ये कॉफी शॉप नहीं, कोर्ट है', चीफ जस्टिस ने वकील को सिखाया शिष्टाचार का पाठ
Israel Hezbollah War: ईरानी जासूस ने बताई लोकेशन, जानें Hassan Nasrallah के खात्मे की Inside Story
Kolkata RG Kar Medical Collage Case LIVE: कोलकाता आरजी कर मेडिकल कॉलेज मामले की सुनवाई
9 बड़ी वजहः Nepal में हर साल मौत का तांड़व क्यों मचाती है बाढ़?