
लंदन। अगर कोई महिला हर काम अपनी वेडिंग ड्रेस पहन कर ही करे तो इसे अजीब ही कहा जाएगा। लेकिन इंग्लैंड के आइल ऑफ वाइट की रहने वाली एक महिला ऐसा ही करती है। वह घर की सफाई से लेकर खाना बनाने के साथ रोजमर्रा के सारे काम वेडिंग ड्रेस पहन कर ही करती है। शॉपिंग करने भी वह वेडिंग ड्रेस में ही जाती है। महिला का नाम डान विनफील्ड हंट है। वह 54 साल की है और उसने इसी साल 3 अगस्त को 57 साल के स्टीव से शादी की है। वह वेडिंग ड्रेस पहन कर क्या-क्या करती है, इसके बारे में उसने हाल ही में एक ब्लॉग लिखना शुरू किया है। बता दें कि उसकी वेडिंग ड्रेस की कीमत 300 पाउंड (करीब 26 हजार रुपए) है।
एडवेंचर के लिए करती है ऐसा
डान एक ऑफिस मैनेजर हैं। उनका कहना है कि कोई एक बार वेडिंग ड्रेस पहनता है और इसके बाद उसे बॉक्स में रख कर भूल जाता है। लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। डान बताती हैं कि शादी के दूसरे ही दिन उन्होंने फिर वेडिंग ड्रेस पहनने का फैसला किया और दोस्तों के साथ बार-बे-क्यू गईं। सभी लोगों ने इसे बहुत पसंद किया। डान ने कहा कि इसके बाद उन्होंने वेडिंग ड्रेस के साथ किए जाने वाले एडवेंचरस कामों की एक लिस्ट बनाई। डान का कहना है कि उनका 31 साल का लड़का सैम इस वजह से उन्हें 'मेंटल' समझता है, लेकिन उन्हें इससे कोई परेशानी नहीं है।
हसबैंड को भी है यह पसंद
डान ने कहा कि उनके हसबैंड स्टीव को भी मेरा वेडिंग ड्रेस पहनना पसंद है। स्टीव करिकुलम मैनेजर हैं। डान ने कहा कि ऐसा वह फन के लिए करती हैं और इससे दूसरे लोगों को भी खुशी मिलती है। डान ने कहा कि वह अपनी एनिवर्सरी तक यह वेडिंग ड्रेस हमेशा पहनेंगी, चाहे इस पर दाग-धब्बे पड़ जाएं और इसका रंग उड़ जाए। वह कहती हैं कि इसे लेकर कोई क्या कहता है, इसकी उन्हें कोई परवाह नहीं है।
इको फ्रेंडली की थी वेडिंग
डान और स्टीव पिछले 5 सालों से एक साथ रह रहे हैं। उन्होंने अपनी शादी का समारोह भी इको फ्रेंडली किया था, जिसमें प्लास्टिक का इस्तेमाल नहीं किया गया था। फंक्शन में सारी सजावट भी हैंडमेंड चीजों से की गई थी। डान ने बताया कि उन्होंने अपनी वेडिंग ड्रेस भी एक चैरिटी शॉप से ली थी। उन्होंने कहा कि हम एन्वयारन्मेंट की सुरक्षा के लिए लोगों को जागरूक करना चाहते हैं। इसलिए हमने एन्वयारन्मेंट फ्रेंडली शादी की। हमने वहां प्लास्टिक की चीजों का इस्तेमाल नहीं किया और सजावट के लिए गुलाब की सूखी पंखुड़ियों और कागज से बने फूलों का इस्तेमाल किया।