बीच पर मिला एलियन जैसा डरावना जीव, देख कर लोग रह गए हैरान

Published : Feb 26, 2020, 12:07 PM IST
बीच पर मिला एलियन जैसा डरावना जीव, देख कर लोग रह गए हैरान

सार

ऑस्ट्रेलिया के फ्रेमैंटल में लेगटॉन बीच पर एलियन की तरह दिखने वाला जीव पाया गया है। इसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

हटके डेस्क। ऑस्ट्रेलिया के फ्रेमैंटल में लेगटॉन बीच पर एलियन की तरह दिखने वाला जीव पाया गया है। इसे पहले वहां घूमने गए टूरिस्ट्स ने देखा। यह जीव आकार में काफी बड़ा है और देखने में डरावना लगता है। यह जीव सोमवार को बीच पर नजर आया। एक टूरिस्ट ने इसकी एक तस्वीर लेकर फेसबुक पर डाल दी। सोशल मीडिया पर इस भयानक लग रहे जीव की तस्वीर वायरल हो रही है।

पहले कभी नहीं दिखा ऐसा जीव
बीच पर रेग्युलर घूमने जाने वाले लोगों का कहना है कि उन्होंने इस तरह का जीव पहले कभी नहीं देखा। कभी-कभी कुछ कछुए और दूसरे समुद्री जीव जरूर तट पर दिखाई पड़ते हैं, लेकिन ऐसा भयानक जीव वे पहली बार देख रहे हैं। इसे देखते ही डर महसूस होता है।

फेसबुक यूजर्स कर रहे पहचानने की कोशिश
फेसबुक यूजर्स एलियन की तरह दिख रहे इस जीव को पहचानने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन उन्हें भी इसके बारे में कुछ पता नहीं चल पा रहा है। एक फेसबुक यूजर ने इसके बारे में लिखा कि इसे छूने की कोशिश नहीं करनी चाहिए। हो सकता है, यह हमला कर दे। वहीं, एक शख्स ने कहा कि अपने कुत्ते को इसके पास लेकर नहीं जाएं। उसने कहा कि हो सकता है यह सी-हेयर हो। ये जहरीले होते हैं। जब इन्हें खतरा महसूस होता है, तो इनकी बॉडी से एक तरल पदार्थ निकलता है, जिसके संपर्क में आने पर जान भी जा सकती है।

क्या कहा जीव वैज्ञानिक ने
इस अनोखे जीव के बारे में पता लगने पर जीव वैज्ञानिकों ने भी इसे देखा। सिडनी स्थित मैक्वेरी यूनिवर्सिटी के बायोलॉजिकल साइंसेस डिपार्टमेंट के प्रोफसर कुलुम ब्राउन ने कहा कि सी-हेयर में मामूली जहर होता है। उसके जहर की तीव्रता इस बात पर भी निर्भर करती है कि उसने क्या खाया है। वहीं, स्वान्स वेटनरी सर्विसेस के एसोसिएट डॉक्टर जोशुआ ओवेन्स ने कहा कि अगर किसी को लगता है कि उनके कुत्ते ने किसी सी-हेयर को खाया है, तो वे जल्दी किसी वेटनरी डॉक्टर से उसे दिखाएं। 


 

PREV

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories

दूसरी मंजिल पर सो रही लड़की का चुराया हार, CCTV में कैद हुआ चोर का जुगाड़
बाइक पर पत्नी ने 27 सेकेंड में पति को जड़े 14 थप्पड़, देखें Viral Video