चर्चा में जुगाड़ कैरम की तस्वीर, आनंद महिंद्रा ने ट्वीट किया और कुछ ही देर में वायरल

आनंद महिंद्रा ने जो फोटो शेयर किया है, उसमें कुछ बच्चे नजर आ रहे हैं। दरअसल, ये बच्चे जमीन पर बने कैरम पर हाथ आजमाते नजर आ रहे हैं। खिलौने के अभाव में इन बच्चों ने विकल्प ढूंढ लिया। फोटो में कैरम का बोर्ड बिल्कुल असली नजर आ रहा है। ये शानदार तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।

Asianet News Hindi | Published : Oct 14, 2019 1:02 PM IST / Updated: Oct 14 2019, 06:38 PM IST

मुंबई(Mumbai). हमारे देश में जो सबसे ज्यादा काम आती है वह चीज है जुगाड़। जरूरत और जुगाड़ का जबरदस्त साथ है। और बात जब आर्थिक रूप से कमजोर लोगों की आती है तो उनके पास कई मर्तबा जुगाड़ के अलावा दूसरे विकल्प नहीं बचते। जाने माने कारोबारी आनंद महिंद्रा अक्सर मजेदार ट्वीट  साझा करते रहते हैं। उन्होंने एक दिलचस्प ट्वीट साझा किया है, जिसमें जुगाड़ की बेहद खूबसूरत तस्वीर है।

आनंद महिंद्रा ने जो फोटो शेयर किया है, उसमें कुछ बच्चे नजर आ रहे हैं। पांच बच्चे जमीन पर बैठे दिख रहे हैं। दरअसल, ये बच्चे जमीन पर बने कैरम पर हाथ आजमाते नजर आ रहे हैं। खिलौने के अभाव में इन बच्चों ने विकल्प ढूंढ लिया। फोटो में कैरम का बोर्ड बिल्कुल असली नजर आ रहा है। ये शानदार तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।

वाट्सएप पर मिली थी फोटो
वायरल तस्वीर पर जबरदस्त रिएक्शन आ रहे हैं। हालांकि ये कहां की है और इसे किसने लिया है, इस बात का पता नहीं चल पाया है। आनंद महिंद्रा ने अपाए ट्वीट में यह जरूर बताया है कि फोटो उन्हें वाट्सएप ग्रुप में दिखी थी।

फोटो में बच्चे कैरम के स्ट्राइकर और कैरम की जगह बोतल के ढक्कनों का इस्तेमाल करते दिख रहे हैं। आनंद के इस फोटो ट्वीट को 5,000 से ज्यादा लोगों ने रिट्वीट किया है। लोग बच्चों की जुगाड़ क्रिएटिविटी की तारीफ कर रहे हैं। 

Share this article
click me!