रिसर्च के नाम पर जानवरों पर अत्याचार

Published : Oct 16, 2019, 05:49 PM ISTUpdated : Oct 17, 2019, 10:35 AM IST
रिसर्च के नाम पर जानवरों पर अत्याचार

सार

जर्मनी की एक लैब से दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में टेस्ट के नाम पर बेजुबान जानवरों को तड़पा-तड़पा कर मारा जा रहा है। यह वीडियो जर्मनी के एक एनिमल राइट एक्टिविस्ट ने जारी किया है।

हैमबर्ग. जर्मनी की एक लैब से दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में टेस्ट के नाम पर बेजुबान जानवरों को तड़पा-तड़पा कर मारा जा रहा है। यह वीडियो जर्मनी के एक एनिमल राइट एक्टिविस्ट ने जारी किया है। इस वीडियो को हैमबर्ग की  लैबोरैटरी ऑफ फार्मोलॉजी एन्ड टॉक्सिकोलॉजी के अंदर चुपके से शूट किया गया है। 

दर्द में कराहते दिख रहे हैं जानवर
इस वीडियो में सबसे पहले बंदर एक लैब के अंदर बंधे हुए दिख रहे हैं, जिनको टेस्ट के नाम पर बहुत ही गंदे तरीके से तड़पाया जा रहा है। इनमें से कुछ बंदर दर्द की वजह से मर भी जाते हैं। वीडियो में बंदरों के अलावा कुत्ते और बिल्ली भी दिख रहे हैं जिन पर क्रूरता के साथ कई तरह के टेस्ट किए जा रहे हैं। इनमें से कई जानवर टेस्ट के दौरान मर भी जाते हैं। 

सभी जानवरों की हालत दयनीय 
वीडियो में साफ दिख रहा है कि कैसे कुत्ते इंसानों से मिलने के लिए तड़प रहे हैं। कुत्तों को मारने के लिए लाया जा रहा है फिर भी वो पूंछ हिलाकर अपना प्यार जता रहे हैं। लंबे समय तक एक ही पिंजरे में रहने के कारण कई जानवर अपना मानसिक संतुलन खो देते हैं और एक ही जगह पर गोल-गोल घूमते नजर आ रहे हैं। 

जहर का होता है परीक्षण
जानवरों के लिए दुनिया की सबसे खौफनाक लैब में जहर का परीक्षण होता है। इस लैब में यह पता किया जाता है कि किस जहर की कितनी मात्रा किसी जानवर को मारने के लिए पर्याप्त है। परीक्षण के दौरान जानवरों को उल्टी, इंटरलन ब्लीडिंग, बुखार, चर्मरोग और कई जानवरों की मौत तक हो जाती है।   

लैब बंद करने की हो रही मांग
इस लैब को बंद करने के लिए एक्टिविस्ट कैरोलिन इडिंग ने एक ऑनलाइन याचिका भी दायर कर दी है। उनका कहना है कि इस लैब में जानवरों के साथ भयावह कृत्य किए जाते हैं। सामने आए वीडियो और तस्वीरें इसकी गवाह हैं। इन जानवरों के बारे में सोचकर भी मेरी रूह कांप उठती है। इस लैब को तुरंत बंद किया जाना चाहिए। 
 

PREV

Recommended Stories

छोटे भाई को गड्ढे में गिरा देख बचाने के लिए कूदा बड़ा भाई, प्यार-बहादुरी का वीडियो वायरल
स्किन का रंग बदलने की जिद पर क्यों अड़ी 5 साल की मासूम? बेटी की बातें सुन टूट गई मां-WATCH