9 दिन की डॉलफिन से करवाते थे स्टंट्स, वाटर पार्क में ऐसा हुआ अंजाम

Published : Sep 01, 2019, 06:12 PM IST
9 दिन की डॉलफिन से करवाते थे स्टंट्स, वाटर पार्क में ऐसा हुआ अंजाम

सार

लोगों को एंटरटेन करने के लिए बेजुबान जानवरों को काफी प्रताड़ित किया जाता है। कई बार तो इसके कारण इन जानवरों की जान भी चली जाती है। ऐसा ही एक मामला सामने आया है बुल्गारिया से। 

बुल्गारिया: यहां एक वाटर पार्क में 9 दिन की डॉलफिन से इतना काम करवाया गया कि उसकी जान चली गई। लोकल मीडिया के मुताबिक, एक परफॉरमेंस के दौरान ये हादसा हुआ। हालांकि ओनर्स ने इससे इंकार कर दिया। 

लोकल रिपोर्ट्स के अनुसार, इस हादसा के बाद भीड़ को वहां से हटवा दिया गया। छोटी-सी डॉलफिन से दिन में चार बार स्टंट करवाया जा रहा था। ये पूरा मामला बुल्गारिया के वार्ना डोल्फेनेरियम का है। एक शो के दौरान अचानक छोटी सी डॉलफिन की मौत हो गई। जिसके बाद आसपास के लोग हैरान हो गए। 

इस घटना के बाद एनिमल चैरिटी फोर पॉस ने वहां की जांच की। इसमें सामने आया कि पिछले पांच सालों में वहां 5 डॉल्फिंस और एक सील की मौत हो चुकी है। इसके बाद पता चला कि वहां इन जानवरों को बदतर हालात का सामना करना पड़ता है। कई जानवर अभी भी वहां क्रिटिकल हालत में हैं। 

बता दें कि डॉल्फिंस काफी मासूम होते हैं। छोटे बच्चे जन्म के 6 महीने तक अपनी मां से अलग नहीं होते। इस घटना के बाद इस डोल्फिनॉरियम को बंद करने के लिए पिटीशन दर्ज करवा दी गई है। 

PREV

Recommended Stories

वायरल होने के लिए मां ने बेटे संग किया हैरान करने वाला स्टंट, वीडियो देख गुस्से में यूजर्स
5-स्टार होटल में रहती है ये बिल्ली, नाम है 'लिलिबेट'-निराले हैं ठाठ