ऑस्ट्रेलिया की जंगलों में लगी आग देख पूरी दुनिया चिंतित है। यहां महीनों से जंगल में लगी आग ने इंसानों के अलावा जानवरों को भी भारी नुकसान पहुंचाया है। आंकड़ों के मुताबिक, इस आग ने अभी तक करीब 50 करोड़ जानवरों की जिंदगी छीन ली है।
ऑस्ट्रेलिया: मां और बच्चे के बीच का रिश्ता दुनिया में सबसे मजबूत होता है। भले ही मां इंसान हो या जानवर, अपने बच्चे के प्रति उतना ही प्यार और उतना ही त्याग सीने में दबाए रखती है। इन दिनों सोशल मीडिया पर ऑस्ट्रलिया में लगी आग से बची मादा कोआला और उसके बच्चे की तस्वीर वायरल हो रही है। ये मादा कोआला आग में घायल हो गई थी। इलाज के लिए जब उसे अस्पताल लाया गया तो उसके बच्चे ने उसका साथ नहीं छोड़ा।
सीने से चिपका रहा बच्चा
वायरल हो रहे फोटो में मां की सर्जरी के दौरान बच्चा उसके सीने से चिपका नजर आ रहा है। बताया गया कि इन्हें दो हफ्ते पहले ऑस्ट्रेलिया की आग से बचाकर लाया गया था। मादा कोआला आग से बचाकर अपने बच्चे के साथ भाग रही थी। तभी वो एक कार की चपेट में आ गई और घायल हो गई। उसे इलाज के लिए अस्पताल लाया गया। लेकिन इस दौरान उसके बच्चे ने मां को एक पल के लिए नहीं छोड़ा। डॉक्टर्स ने मादा का नाम लिजी रखा जबकि बच्चे का नाम फैंटम।
लगी थी गहरी चोट
लिजी को जब अस्पताल लाया गया उस समय आग के कारण उसके फेंफड़े में इन्फेक्शन [पाया गया। साथ ही उसके चेहरे पर गहरी चोटें थी। सर्जरी से ही उसकी जान बचाई जा सकती थी। लिजी ने आग में अपने बच्चे को अच्छे से बचाकर रखा। उसे थोड़ी भी चोट नहीं लगी। जब लिजी की सर्जरी हुई, उस दौरान डॉक्टर्स ने फैंटम को उससे दूर रखने की कोशिश की। लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। फैंटम पूरे समय लिजी से चिपका रहा।
सफल रही सर्जरी
डॉक्टर्स ने लिजी की सर्जरी कर उसकी जाना बचाई। साथ ही फैंटम भी पूरे समय वही रहा। फैंटम के शरीर की गर्मी और डॉक्टर्स के अथक प्रयास से लिजी ठीक हो गई। इसका फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।