यहां रेलवे स्टेशन पर केले बेचना था अपराध, इसलिए लग गया था बैन

Published : Aug 30, 2019, 10:22 AM IST
यहां रेलवे स्टेशन पर केले बेचना था अपराध, इसलिए लग गया था बैन

सार

भारतीय रेलवे ने साफ-सफाई को लेकर कई मुहिम चलाए हैं। इनमें ट्रेन से लेकर स्टेशन की सफाई तक के लिए कई कदम उठाए गए। इनमें से एक था लखनऊ स्टेशन पर केले बेचने पर लगा प्रतिबंध। 

लखनऊ: उत्तर रेलवे के अधिकारियों ने चारबाग रेलवे स्टेशन पर केलों की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया था। लेकिन अब जाकर यात्रियों के विरोध के बाद इस बैन को हटा लिया गया है। ये प्रतिबंध दो दिनों तक कायम रहा। अधिकारियों के मुताबिक, स्टेशन की सफाई के लिए ऐसा फैसला लिया गया था। हालांकि, अधिकारियों ने इसे प्रतिबंध मानने से इंकार कर दिया। 

इस कारण लिया था फैसला 
रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, केलों की बिक्री पर दो दिन के लिए रोक लगा दी गई थी। दरअसल, लोग स्टेशन पर केले खरीदकर छिलके इधर-उधर फेंक देते हैं। इसलिए सफाई सर्वेक्षण पूरी होने तक इनकी बिक्री पर रोक लगा दी गई थी।  

लोगों ने जताया विरोध 
केलों की बिक्री पर रोक का लोगों ने जबरदस्त विरोध किया। जिसके बाद प्रतिबंध हटा लिया गया। फल विक्रेताओं का तो यहां तक कहना है कि प्रतिबंध दो नहीं, बल्कि 5 दिन के लिए लगा था। वहीं लोगों के मुताबिक, ये फैसला बेतुका था। केलों से स्टेशन पर गंदगी नहीं फैलती। उनके मुताबिक, अगर प्रतिबंध लगाना था तो प्लास्टिक की बॉटल्स पर लगाते। हालांकि, अब ये बैन खत्म हो गया है और स्टेशन पर केलों की बिक्री शुरू हो गई है।  

PREV

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories

फौजी पापा को बेटी ने किया कॉल-कहा कुछ ऐसा कि वायरल हो गया 17 सेकंड का वीडियो
'तुम्हारी मां ठीक नहीं तो उन्हें शेल्टर होम में छोड़कर ऑफिस आओ', छुट्टी मांगने पर मैनेजर का बेरहम जवाब