शैम्पू कंपनियों का ब्रांड अम्बेस्डर बन सकता है ये बिहारी!

Published : Jul 18, 2019, 07:11 PM IST
शैम्पू कंपनियों का ब्रांड अम्बेस्डर बन सकता है ये बिहारी!

सार

बिहार के मुंगेर में रहने वाले 63 साल के सकल देव टुड्डू ने पिछले 40 साल से ना तो बाल कटवाए हैं, ना ही शैंपू किया है। इससे बालों में बनी जटा के कारण लोग उन्हें 'जटावाले बाबा' बुलाने लगे हैं। 

बिहार: दुनिया में कई लोग हैं, जो अपने अजीबोगरीब शौक के कारण चर्चा में आ जाते हैं। ऐसे ही एक शौक के कारण मुंगेर का एक बुजुर्ग खबर में है। 

बिहार के मुंगेर में रहने वाले 63 साल के सकल देव टुड्डू इन दिनों ख़बरों में हैं। लंबी जटाओं से इनका लुक साधुओं जैसा हो गया है। लेकिन ये कोई साधू नहीं हैं। 

दरअसल, इन्होने पिछले 40 सालों से अपने बाल नहीं कटवाए हैं। साथ ही उन्होंने बाल भी नहीं धोए हैं। इस कारण उनकी बालों में जटा उग आए हैं। 

टुड्डू के बाल उनकी हाइट से भी ज्यादा है। जटा खोल लेने पर उन्हें चलने में तकलीफ होती है। इस अजीबोगरीब शौक के बारे में डिस्कस करते हुए उन्होंने बताया कि 40 साल पहले उनके सपने में भगवान आए थे और उन्होंने ही टुड्डू को ऐसा करने का आदेश दिया था। 

टुड्डू वैसे तो वन विभाग में संविदा का काम करते थे लेकिन अब उनकी पहचान जटाधारी बाबा के रूप में होने लगी है।   

PREV

Recommended Stories

वायरल होने के लिए मां ने बेटे संग किया हैरान करने वाला स्टंट, वीडियो देख गुस्से में यूजर्स
5-स्टार होटल में रहती है ये बिल्ली, नाम है 'लिलिबेट'-निराले हैं ठाठ