बुजुर्गो को जीवनदान देता है ये शख्स

Published : Dec 27, 2019, 01:33 PM ISTUpdated : Dec 27, 2019, 06:03 PM IST
बुजुर्गो को जीवनदान देता है ये शख्स

सार

हैदराबाद में एक एनजीओ ने बाइक एम्बुलेंस सर्विस स्टार्ट की है। ये सर्विस बुजुर्गों के लिए है। इसमें मरीज को एम्बुलेंस बाइक से हॉस्पिटल पहुंचाया जाता है।  

हैदराबाद: कई बार आपने ऐसी केसेस के बारे में सुना होगा, जहां खराब रास्ते या सड़क जाम के कारण एम्बुलेंस में ही मरीज की मौत की खबर आती है। कई बार एम्बुलेंस घायलों के पास समय से पहुंच नीं पाते हैं। इन तमाम कारणों से हैदराबाद के एक एनजीओ ने बाइक एम्बुलेंस की सर्विस शुरू की है।  

भिखारी की बचाई जान 
सोशल मीडिया पर इस एम्बुलेंस बाइक की तस्वीरें वायरल हो रही है। हैदराबाद में रेलवे स्टेशन पर एक भिखारी के घायल होने के बाद एम्बुलेंस समय पर नहीं पहुंची। इसके बाद लोगों ने Human Rights Organisation of Good Samaritans India नाम के एनजीओ के डायरेक्टर को कॉल लगाया। थोड़ी ही देर में बाइक एम्बुलेंस वहां पहुंच गया और मरीज को अस्पताल पहुंचाया। 

और भी बाइक एम्बुलेंस की होगी शुरुआत 
हैदराबाद की व्यस्त सड़कों के कारण कई मरीज अस्पताल तक नहीं पहुंच पाते हैं। ऐसे में इस एनजीओ ने बाइक एम्बुलेंस की शुरुआत की है। अभी इसमें बस 1 बाइक शामिल है। लेकिन योजना और भी कई बाइक एम्बुलेंस की शुरुआत करने की है। ये एनजीओ इससे पहले सड़कों पर रहने वाले वृद्धों को छत देता था। अब इसने एक वृद्धाश्रम भी शुरू कर दिया है। लोगोंको ये बाइक एम्बुलेंस काफी पसंद आ रही है। 

PREV

Recommended Stories

जर्मनी में नौकरी-तगड़ी कमाई भी है, फिर भारत क्यों लौटना चाहती है महिला?
नशे में धुत युवती का Rapido राइडर के साथ वीडियो वायरल, Gen Z की हरकतों पर उठे सवाल