बुजुर्गो को जीवनदान देता है ये शख्स

हैदराबाद में एक एनजीओ ने बाइक एम्बुलेंस सर्विस स्टार्ट की है। ये सर्विस बुजुर्गों के लिए है। इसमें मरीज को एम्बुलेंस बाइक से हॉस्पिटल पहुंचाया जाता है।  

Asianet News Hindi | Published : Dec 27, 2019 8:03 AM IST / Updated: Dec 27 2019, 06:03 PM IST

हैदराबाद: कई बार आपने ऐसी केसेस के बारे में सुना होगा, जहां खराब रास्ते या सड़क जाम के कारण एम्बुलेंस में ही मरीज की मौत की खबर आती है। कई बार एम्बुलेंस घायलों के पास समय से पहुंच नीं पाते हैं। इन तमाम कारणों से हैदराबाद के एक एनजीओ ने बाइक एम्बुलेंस की सर्विस शुरू की है।  

Latest Videos

भिखारी की बचाई जान 
सोशल मीडिया पर इस एम्बुलेंस बाइक की तस्वीरें वायरल हो रही है। हैदराबाद में रेलवे स्टेशन पर एक भिखारी के घायल होने के बाद एम्बुलेंस समय पर नहीं पहुंची। इसके बाद लोगों ने Human Rights Organisation of Good Samaritans India नाम के एनजीओ के डायरेक्टर को कॉल लगाया। थोड़ी ही देर में बाइक एम्बुलेंस वहां पहुंच गया और मरीज को अस्पताल पहुंचाया। 

और भी बाइक एम्बुलेंस की होगी शुरुआत 
हैदराबाद की व्यस्त सड़कों के कारण कई मरीज अस्पताल तक नहीं पहुंच पाते हैं। ऐसे में इस एनजीओ ने बाइक एम्बुलेंस की शुरुआत की है। अभी इसमें बस 1 बाइक शामिल है। लेकिन योजना और भी कई बाइक एम्बुलेंस की शुरुआत करने की है। ये एनजीओ इससे पहले सड़कों पर रहने वाले वृद्धों को छत देता था। अब इसने एक वृद्धाश्रम भी शुरू कर दिया है। लोगोंको ये बाइक एम्बुलेंस काफी पसंद आ रही है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

तीसरा महापावर बना भारत, चौड़ा हो गया 140 करोड़ भारतीयों का सीना!
जन्म-जयंती पर शत-शत नमनः भगत सिंह को लेकर PM मोदी ने क्या कुछ कहा...
जम्मू में PM मोदी का जोरदार भाषण, कहा और तेज होंगे विकास के काम
एक थी महालक्ष्मी! फ्रिज से शुरू हुई कहानी पेड़ पर जाकर हुई खत्म, कागज के पर्चे में मिला 'कबूलनामा'
रोया और अपने ही घर में 27 घंटे टॉर्चर झेलता रहा इंजीनियर,खौफनाक रात में गवांए 35 लाख