कॉफी के बीज के बीच छिपाए गए 3 बच्चे, किसी को नहीं आया नजर, क्या आपको दिखाई दिए मासूम

Published : Apr 13, 2020, 08:37 PM ISTUpdated : Apr 14, 2020, 11:57 AM IST
कॉफी के बीज के बीच छिपाए गए 3 बच्चे, किसी को नहीं आया नजर, क्या आपको दिखाई दिए मासूम

सार

क्या लॉकडाउन में घर में रहकर आप बोर हो रहे हैं? तो ये तस्वीर देखकर  थोड़ी कसरत हो जाएगी। कॉफी के इन बीजों के साथ छिपा है कुछ ऐसा, जो गौर से देखने पर ही नजर आएगा।

हटके डेस्क: दुनिया इन दिनों कोरोना से जंग लड़ रही है। अभी तक इससे संक्रमित लोगों की संख्या 18 लाख 73 हजार पार कर चुकी है। मौत का आंकड़ा भी 1 लाख 16 हजार पार कर गया है। कोरोना को रोकने के लिए अभी तक किसी तरह के वैक्सीन को नहीं बनाया  जा सका है। इससे बचाव का एकमात्र तरीका है संक्रमित व्यक्ति से दूरी। इस कारण दुनियाभर में लॉकडाउन लगा दिया गया है। ऐसे में सभी घर में ही बंद हैं। अगर आप भी दिनभर घर में  बोर हो रहे हैं, तो जरा इस तस्वीर में छिपे बच्चों के चेहरे ढूंढकर दिखाएं।  


इस तस्वीर में एक-दो नहीं, बल्कि तीन चेहरे हैं। सोशल मीडिया पर ये तस्वीर लोगों के दिमाग की काफी कसरत करवा रहा है। लोगों को इसमें छिपे चेहरे नजर ही नहीं आ रहे। 



अगर अभी तक आपको इसमें चेहरा नजर नहीं आया है, तो लीजिये हम आपकी मदद कर देते हैं।  



कई लोग जहाँ इसे ढूंढने में नाकाम हो गए थे, वहीं कई ने इसका जवाब भी दिया। तो बताइये क्या आप विजेता बन पाए?

PREV

Recommended Stories

Dhurandhar में कौन किस पर भारी, R Madhavan ने अक्षय खन्ना को दिखाया आइना
विदाउट हेलमेट शख्स का क्यों कुछ नहीं कर पाई यातायात पुलिस, स्टील बर्ड कंपनी ने दिया बड़ा ऑफर