मोबाइल के कारण बच्ची का हुआ खौफनाक हाल, करती थी ऐसा काम

Published : Aug 16, 2019, 05:00 PM IST
मोबाइल के कारण बच्ची का हुआ खौफनाक हाल, करती थी ऐसा काम

सार

आज के समय में छोटे बच्चे किसी एक्सपर्ट की तरह स्मार्टफोन ऑपरेट करते हैं। उन्हें फोन के एक-एक फीचर की जानकारी होती है। पेरेंट्स भी बच्चों को फोन थमा के रिलैक्स हो जाते हैं। लेकिन यही कर बैठते हैं सबसे बड़ी गलती। 

थाईलैंड: यहां रहने वाली एक फैमिली ने अपनी गलती को लोगों के साथ शेयर किया। उनका मोटिव था कि जो उन्होंने किया, उसे दूसरे पेरेंट्स ना करे। उनकी चार साल की बेटी आज स्मार्टफोन यूज करने के कारण अंधी हो चुकी है। 

थाईलैंड में रहने वाले डाचर न्यूसिकेर चोयांग की चार साल की बेटी को स्मार्टफोन की आदत थी। लेकिन ये आदत उसे और उसके परिवार को महंगी पड़ गई। 

2 साल से ही लग गई थी लत  
उनकी बेटी जब 2 साल की थी, तभी से स्मार्टफोन का इस्तेमाल करने लगी थी। चार साल की होते होते उसकी आंखों में प्रॉब्लम हो गई। पहले तो पेरेंट्स को लगा कि चश्मे से सब ठीक हो जाएगा। लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी।  

फोन से हुई बीमारी 
बच्ची को लेजी आई नाम की बीमारी हो गई थी। इस बीमारी को एम्लीयोफिया भी कहते हैं। इसमें हमारा दिमाग आंखों में दिखने वाली तस्वीरों को सेंस नहीं कर पाता। इस कारण हमें दिखाई देना बंद हो जाता है।  

फेसबुक पर शेयर की स्टोरी 
बच्ची के पिता डाचर ने अपनी बेटी के साथ हुई इस घटना को फेसबुक पर शेयर किया। उन्होंने लिखा कि पहले तो उन्हें लगा कि चश्मा लगने से बेटी की आंखों की रोशनी वापस आ जाएगी। लेकिन अब उसकी सर्जरी होगी। ये सब हुआ ज्यादा मोबाइल देखने के कारण। साथ ही उन्होंने दूसरे पेरेंट्स से भी अपने बच्चों को मोबाइल इस्तेमाल ना करने देने की अपील की। 

एक्सपर्ट्स ने बताया सोल्यूशन 
आज के बिजी लाइफ में पेरेंट्स भी छोटे बच्चों को इंगेज रखने के लिए मोबाइल थमा देते हैं। आई स्पेशलिस्ट्स के मुताबिक, बच्चों को दो घंटे से ज्यादा मोबाइल या टीवी नहीं देखने देना चाहिए। अगर उनकी उम्र 2 से 5 है, तो एक घंटे मोबाइल का इस्तेमाल करने देना चाहिए। अगर इससे ज्यादा यूज किया जाए, तो उनकी आंखों पर बुरा असर पड़ता है। 

PREV

Recommended Stories

Dhurandhar में कौन किस पर भारी, R Madhavan ने अक्षय खन्ना को दिखाया आइना
विदाउट हेलमेट शख्स का क्यों कुछ नहीं कर पाई यातायात पुलिस, स्टील बर्ड कंपनी ने दिया बड़ा ऑफर