बूढ़े पिता की जेब में डाले 17 रुपए, फिर दर-दर भटकने को बीच रास्ते कार से उतारा

Published : Jan 10, 2020, 03:25 PM IST
बूढ़े पिता की जेब में डाले 17 रुपए, फिर दर-दर भटकने को बीच रास्ते कार से उतारा

सार

मलेशिया के केदाह में सड़क पर बदहवास घूमते एक बुजुर्ग की तस्वीरें इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस बुजुर्ग की कहानी जान लोगों का दिल भर आया। 

मलेशिया: दुनिया में माता-पिता से ज्यादा ख्याल अपने बच्चों का कोई भी नहीं रखता। बच्चे के जन्म से लेकर उसके अपने पैरों पर खड़े होने तक, मां-बाप हर कदम पर उसकी ढाल बनकर खड़े रहते हैं। लेकिन ऐसे कई कलियुगी बच्चे होते हैं जो अपने पेरेंट्स के त्याग को भूलकर उन्हें बुढ़ापे में बेसहारा छोड़ देते हैं। ऐसी ही एक तस्वीर मलेशिया के केदाह की सड़क पर देखने को मिली, जहां एक बुजुर्ग को उसके बच्चों ने अकेला सड़क पर भटकने को छोड़ दिया। 

फेसबुक पर शेयर की तस्वीर 
एक अनजान शख्स ने इस बुजुर्ग को जब सड़क पर परेशान अकेला टहलता देखा, तो उसने कार रोक उससे बातचीत की। इस क्रम में पता चला कि उसके बच्चों ने पहले उसकी जेब में 18 रुपए डाले और उसके बाद उसे वहां सड़क पर उतार दिया। दरअसल, बुजुर्ग को कुछ समय पहले लकवा मार गया था, जिस कारण उसे अपने काम करने में तकलीफ होती थी। बच्चों को धीरे-धीरे पिता बोझ लगने लगे। जिस कारण उसके बच्चों ने उसे सड़क पर छोड़ दिया। इसके बाद शख्स ने बुजुर्ग की तस्वीर खींची और उसकी कहानी फेसबुक पर शेयर की।  

अनजान ने की मदद 
इस अनजान शख्स ने ना सिर्फ लोगो के सामने बुजुर्ग का दर्द बयां किया, बल्कि उसे पीने के लिए पानी भी दिया। शख्स ने बुजुर्ग को पास के पुलिस स्टेशन पहुंचाया ताकि उसके बच्चों को बुलाकर उनसे पूछताछ की जाए। हालांकि, उम्र ज्यादा होने के कारण बुजुर्ग को अपने घर का पता नहीं याद है। इसकी कहानी शेयर होने के बाद कई लोगों ने उसके बच्चों की जमकर आलोचना की। 

PREV

Recommended Stories

CCTV में कैद हुई नौकरानी की गंदी हरकत, घरवालों की उड़ाई नींद,
FIR करवा दो और Bigg Boss के लिए करो ट्राय! वायरल वीडियो पर अनुज सचदेवा को मिली सलाह