इस देश में पति ही बर्बाद कर देते हैं अपनी पत्नी का चेहरा, इस कारण बनाते हैं बदसूरत

म्यांमार में रहने वाले चिन और मनु ट्राइब में पुरुष अपनी पत्नियों का चेहरा खराब कर देते हैं। इसके पीछे उनकी कोई असुरक्षा नहीं, बल्कि एक बड़ा कारण होता है। 

म्यांमार: दुनिया में  हर पति चाहता है कि उसकी पत्नी सबसे ज्यादा खूबसूरत हो। इसके लिए पति अपनी सैलरी का बड़ा हिस्सा भी अपनी पत्नी के मेकअप के खर्चों में उड़ा देता है। लेकिन अगर हम आपसे कहें कि दुनिया में एक ऐसी जनजाति है, जिसमें लोग अपने हाथों से अपनी बीवी का चेहरा बिगाड़ देते हैं, तो शायद आप यकीन नहीं कर पाएंगे। लेकिन ये बिल्कुल सच है। 

पत्नी के चेहरे को देते हैं बिगाड़ 
म्यांमार के चिन और मनु ट्राइब के पुरुष अपनी पत्नियों को कुरूप बना देते हैं। इसके लिए वो अपनी वाइफ के चेहरे पर भद्दे टैटू बनवा देते हैं। इससे महिला का चेहरा बिगड़ जाता है। इस टैटू को बनाने के लिए पारंपरिक तरीके से बनाया जाता है। इसमें किसी तरह के रंग का इस्तेमाल नहीं होता। बल्कि जंगली पौधों से टैटू बनाया जाता है। 

Latest Videos

हो जाता है इंफेक्शन 
महिलाओं के चेहरे पर टैटू बनाने के लिए पुराने असुरक्षित तरीकों का इस्तेमाल होता है। पुरुष इस टैटू को सूअर और गाय की चर्बी से बनाते हैं।  ताकि लोगों को महिला के चेहरे से और ज्यादा घिन्न आए। चूंकि, टैटू बनाने के दौरान संक्रमण को लेकर कोई सुरक्षा नहीं अपनाई जाती है, इसलिए कई बार महिला के चेहरे में घाव हो जाता है। साथ ही टैटू बनवाने के बाद महिला के चेहरे से खून भी रिसता रहता है।  

इसलिए खराब कर देते हैं चेहरा 
अब हु आपको बताते हैं इन पतियों द्वारा अपनी पत्नियों का चेहरा खराब करने की वजह। दरअसल, इस जनजाति में ये परम्परा सालों से चली आ रही है। इस मुख्य कारण है पति के मन में पत्नी की सुरक्षा को लेकर उत्पन्न सुरक्षा। दरअसल, बरसों पहले इस इलाके में को निर्दयी राजा था, वो ट्राइब की खूबसूरत महिलाओं को उठवा लेता था और उन्हें सेक्स स्लेव बनाकर रखता था। अपनी पत्नी को राजा की नजर से बचाने के लिए पति उनका चहरा बिगाड़ने लगे। तब से शुरू ये परंपरा आज भी जारी है।  

Share this article
click me!

Latest Videos

Dehradun Car Accident: 13 दिन ली गई कार बनी 6 दोस्तों के लिए 'काल', सामने आया सबसे बड़ा सवाल
अब नहीं चलेगा मनमाना बुलडोजर, SC के ये 9 रूल फॉलो करना जरूरी । Supreme Court on Bulldozer Justice
'जब तक कलेक्ट्रेट की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का वीडियो हुआ वायरल, दिया खुला चैलेंज
खाने में सोच समझकर करें नमक का इस्तेमाल, शरीर को पहुंचाता है कई नुकसान
UPPSC Student Protest: प्रयागराज में क्या है छात्रों की प्रमुख मांग, चौथे भी डटे हुए हैं अभ्यर्थी