24 साल जिस एयरपोर्ट पर लगाई झाड़ू, अब पायलट बन वहीं प्लेन उड़ाएगा शख्स

Published : Dec 20, 2019, 03:11 PM ISTUpdated : Dec 20, 2019, 03:42 PM IST
24 साल जिस एयरपोर्ट पर लगाई झाड़ू, अब पायलट बन वहीं प्लेन उड़ाएगा शख्स

सार

नाइजीरिया की एयरलाइन अजमान एयर ने अपने  ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर एयरपोर्ट पर काम करने वाले अपने एक कर्मचारी की कहानी शेयर की। ट्वीट होने के तुरंत बाद लोग इस शख्स के जज्बे को सलाम कर रहे हैं। 

नाइजीरिया: कहते हैं, जहां चाह होती है वहीं राह भी होती है। तमाम मुश्किलों के बावजूद लोग अपनी लगन से रास्ता बना लेते हैं और सफल होकर दिखाते हैं। इसका जीता-जागता सबूत नाइजीरिया में रहने वाले इस शख्स ने कर दिखाया। 24 साल तक इसने जिस एयरपोर्ट पर झाड़ू लगाई, अब वहीं उसने पायलट बन मिसाल पेश कर दी।  

एयरलाइन ने किया ट्वीट 
नाइजीरिया की एयरलाइन अजमान एयर में काम करने वाले मोहम्मद अबूबकर ने अपनी मेहनत और लगन से असंभव को संभव कर दिखाया। एयरलाइन ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर जानकारी दी कि उनकी कंपनी के सफाईकर्मी को कैप्टन बनाया गया है। ये ट्वीट जल्द ही वायरल हो गया। 

पढ़ाई नहीं कर पाए पूरी 
नाइजीरिया के छोटे से शहर से ताल्लुक रखने वाले मोहम्मद अबूबकर हमेशा से पायलट बनना चाहते थे। लेकिन जब उन्होंने पॉलीटेक्निक की पढ़ाई के लिए फॉर्म भरा तो पेपरवर्क में देर होने के कारण उनका एडमिशन नहीं हो पाया। इसके बाद उन्होंने अजमान एयरलाइन के काबो एयरपोर्ट पर सफाईकर्मी की नौकरी शुरू की। 

39 रुपए थी तनख्वाह 
शुरुआत में मोहम्मद अबूबकर को मात्र 39 रुपये सैलरी मिलती थी। उन्होंने तब भी अपनी सैलरी से शिकायत नहीं की। उन्होंने लगन से काम किया। जिसके बाद उन्हें एयरलाइन ने ने केबिन क्रू ट्रेनिंग के लिए चुन लिया। जिसके बाद उन्हें कनाडा में पायलट ट्रेनिंग के लिए भेज दिया गया। अब ट्रेनिंग के बाद उन्हें पायलट का लइसेंस दिया गया है। लोगों को उनकी कहानी काफी इंस्पायर कर रही है।  

PREV

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories

दूसरी मंजिल पर सो रही लड़की का चुराया हार, CCTV में कैद हुआ चोर का जुगाड़
बाइक पर पत्नी ने 27 सेकेंड में पति को जड़े 14 थप्पड़, देखें Viral Video