एक साल पहले चल पाना था मुश्किल, फिर 75 साल की दादी मां ने बॉडी बिल्डिंग कॉम्पिटीशन में जीता मेडल

साउथ कोरिया में 75 साल की एक महिला ने  बॉडी बिल्डिंग कॉम्पिटीशन में दूसरा स्थान हासिल कर सबको हैरत में डाल दिया, जबकि एक बीमारी की वजह से एक साल पहले तक उसके लिए ठीक से चल पाना भी मुश्किल था।

हटके डेस्क। साउथ कोरिया में 75 साल की एक महिला ने बॉडी बिल्डिंग कॉम्पिटीशन में दूसरा स्थान हासिल कर सबको हैरत में डाल दिया, जबकि एक बीमारी की वजह से एक साल पहले तक उसके लिए ठीक से चल पाना भी मुश्किल था। इस महिला का नाम लिम जोंग सो है। इन्हें लंबे समय से बैकपेन की समस्या थी। डॉक्टरों ने जांच के बाद बताया था कि इन्हें स्पाइनल स्टेनोसिस की बीमारी है। इस बीमारी की वजह से इन्हें दाहिना पैर उठा पाने में भी बहुत दिक्कत होती थी। ट्रीटमेंट के दौरान डॉक्टरों ने उन्हें वेट ट्रेनिंग की सलाह दी। इसके बाद लिम जोंग ने जिम में जाना शुरू किया। वे हफ्ते में तीन दिन जिम जाने लगीं। इससे उन्हें दर्द में काफी आराम महसूस हुआ। वेट ट्रेनिंग से धीरे-धीरे उनका दर्द कम होता चला गया।

पर्सनल ट्रेनर ने कहा बॉडी बिल्डिंग के लिए
एक दिन जिम में उनके पर्सनल ट्रेनर ने कहा कि वह बॉडी बिल्डिंग क्यों नहीं शुरू करतीं। यह सुन कर लिम जोंग हैरत में पड़ गईं। उन्होंने अपने ट्रेनर से कहा कि क्या तुम नहीं जानते कि मेरी उम्र कितनी ज्यादा हो चुकी है और इस उम्र में यह कर पाना संभव नहीं। इसके बाद उनके पर्सनल ट्रेनर ने कहा कि वह कॉम्पिटीशन में हिस्सा लेने और जीतने के लिए उन्हें बॉडी बिल्डिंग करने को नहीं कह रहा, वे चाहें तो फन और एन्जॉयमेंट के लिए यह कर सकती हैं। इसके बाद लिम जोंग ने बॉडी बिल्डिंग करना शुरू कर दिया। ट्रेनर के सहयोग से उन्हें इसमें काफी सफलता मिली। यहां तक कि उन्हें कॉम्पिटीशन में हिस्सा लेने का ऑफर तक मिलने लगा।

Latest Videos

कॉम्पिटीशन में बिकिनी पहनना था जरूरी
लिम जोंग कॉम्पिटीशन में भाग लेना तो चाहती थीं, पर इसके लिए उन्हें बिकिनी पहननी होती। इसके साथ हाई हील के सैंडल भी पहनने होते। इस उम्र में यह पहनना उन्हें पसंद नहीं था। लेकिन उन्होंने कॉम्पिटीशन में भाग लेने का फैसला किया। बिकिनी और हाई हील में वे काफी नर्वस फील कर रही थीं। उन्हें शर्मिन्दगी भी महसूस हो रही थी। पहली बार कॉम्पिटीशन में उन्हें सफलता नहीं मिली।

दूसरी बार मिली सफलता
पहली बार असफलता मिलने के बावजूद लिम जोंग ने कोशिश नहीं छोड़ी। वह ट्रेनिंग में लगी रहीं। दूसरी बार सीनियर कैटेगरी कॉम्पिटीशन (38 साल और उससे ऊपर ) में बॉडी बिल्डिंग में लिम को दूसरा स्थान मिला। जब उन्हें मेडल दिया गया तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं था। लिम ने कहा कि साउथ कोरियन सोसाइटी काफी खुली हुई है। पहले भी वे शॉर्ट्स और पैंट पहनती थीं, पर बिकिनी पहनने का उनका यह पहला मौका था। उन्होंने कहा कि लोग कहते हैं कि औरतें ये नहीं कर सकतीं, औरतें वो नहीं कर सकतीं, लेकिन मैं कहती हूं कि औरतें वो सब कुछ कर सकती हैं जो वे चाहती हैं। सबके अपने सपने होते हैं और उम्र ज्यादा हो जाने का मतलब यह नहीं कि आप अपने सपनों को पूरा नहीं कर सकें। उन्होंने कहा कि अगर किसी चुनौती को स्वीकार कर लिया जाए तो उम्र उसमें बाधा नहीं बन सकती। 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य
Sambhal Jama Masjid: संभल में क्या है जामा मस्जिद सर्वे से जुड़ा विवाद? 10 प्वाइंट में समझें सबकुछ
'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal
जय भवानी' PM Modi बोले- महाराष्ट्र में सुशासन और विकास की जीत, झूठ-छल-फरेब की हुई हार
एकनाथ शिंदे या देवेंद्र फडणवीस... कौन होगा महाराष्ट्र का अगला सीएम? डिप्टी सीएम ने साफ कर दी तस्वीर