कुत्ते को बंद कर बाहर गया मालिक, कहा था शाम को आएगा लेकिन कोरोना वायरस ने लौटने नहीं दिया...

चीन में कोरोना वायरस ने ना सिर्फ इंसानों को प्रभावित किया है, बल्कि इस कारण जानवरों को भी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। 
 

Asianet News Hindi | Published : Feb 18, 2020 12:13 PM IST

चीन: कोरोना वायरस का कहर दुनियाभर में देखने को मिल रहा है। इस वायरस के कारण सबसे ज्यादा चीन प्रभावित हुआ है। खासकर वुहान शहर, जहां से इस वायरस की शुरुआत हुई थी। लेकिन इस वायरस ने इंसानों के अलावा जानवरों को भी काफी नुकसान पहुंचाया है। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक कुत्ते की तस्वीर वायरल हुई। कोरोना वायरस के कारण ये कुत्ता मौत के मुंह में पहुंच गया था। 

घर नहीं लौटा मालिक 
तस्वीर में दिख रहे कुत्ते के मालिक को क्या पता था कि वो घर से बाहर तो जा रहा है लेकिन वापस लौट नहीं पाएगा। 24 जनवरी को गुआंगझाउ में रहने वाले एक शख्स ने अपने कुत्ते के लिए बाउल में खाना निकाला और बाहर चला गया। हर दिन की तरह वो शाम तक लौटने की उम्मीद में था। लेकिन वो वापस नहीं लौटा। 

Latest Videos

भूखे-प्यासे करता रहा इन्तजार 
गोल्डन रिट्रीवर अपने मालिक का इंतजार करता रहा। वो घर की खिड़की के पास ही बैठा रहता था। दो दिन तक पड़ोस में रहने वाले शख्स ने कुत्ते को खिड़की के पास बैठे देखा। तीसरे दिन उसे कुत्ता काफी कमजोर और भूखा लगा। जब उसने घर जाकर देखा तो पाया कि दरवाजा लॉक्ड था। उसका मालिक वायरस के कारण शायद कहीं फंस गया था। घर में अकेला बंद कुत्ता परेशान था।  

खिड़की से खिलाया खाना 
पड़ोसी से कुत्ते का दर्द नहीं देखा गया। उसने एक पाइप में खाना फंसाकर कुत्ते को खिलाया। साथ ही पाई की बोतल भी पहुंचाई। खाना मिलने पर कुत्ता काफी खुश दिखा। ये खबर जब सोशल मीडिया पर आई, तो सभी ने पड़ोसी की काफी तारीफ की।  


 

Share this article
click me!

Latest Videos

पितृ दोष के होते हैं ये 5 संकेत, भूलकर भी न करें नजरअंदाज । Pitru Paksha 2024
Siddhivinayak Ganapati Live Darshan | गणेश चतुर्थी 2024 | मुंबई गणेशोत्सव | Siddhivinayak Ganapati
'नफरत की दुकान और मोहब्बत का बोर्ड' गुस्से में क्यों आग बबूला हुए PM Modi
AAP LIVE: अरविंद केजरीवाल को 6 महीने बाद जमानत मिलने पर AAP समर्थकों ने जश्न मनाया
90 दिन तक उड़ान भर सकता है भारत का बनाया खास Aircraft, जानिए खास बातें