भारत के प्रधानमंत्री फिलहाल अमेरिका दौरे पर हैं। इसी बीच इंटरनेट पर एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा बीजेपी की सदस्यता लेने की बात कही जा रही है।
भोपाल: साल 2014 से भारत भगवा रंग में रंगा हुआ है। 2019 में भी बीजेपी ने लोकसभा चुनावों में जीत दर्ज की। हाल ही में बीजेपी ने पूरे देश में सदस्य्ता अभियान भी चलाया था। जिसमें कई लोगों ने पार्टी ज्वाइन की थी। लेकिन अब लगता है बीजेपी का जलवा भारत ही नहीं, विदेशों में भी चलने लगा है। शायद यही दिखाने की कोशिश कर रही है सोशल मीडिया पर वायरल हो रही ये तस्वीर।
भारत के पीएम नरेंद्र मोदी अभी अमेरिका दौरे पर हैं। रविवार को ही उन्होंने ह्यूस्टन में 50 हजार से ज्यादा लोगों के सामने भारत की बात रखी। इस इवेंट में मोदी के सामने ट्रंप भी फीके नजर आ रहे थे। इस गर्व के मोमेंट के बाद पूरी दुनिया में भारत की जगह और मजबूत हो गई है। ये बात भी साफ हो गई कि मोदी दुनिया में कितने लोकप्रिय हैं?
इसी बीच सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें डोनाल्ड ट्रंप बीजेपी की सदस्यता लिए नजर आ रहे हैं। ये तस्वीर मोदी के भाषण के बाद सामने आई। इस तस्वीर में ट्रंप का नाम, सदस्यता नंबर और स्टेट का जिक्र है।
ये तस्वीर आग की तरह फैल गई है। हालांकि, बता दें कि ये तस्वीर फेक है। बीजेपी की तरफ से अभी तक ऐसी कोई घोषणा नहीं हुई है। लेकिन ये तस्वीर जिस तरह से वायरल हो रही है, उसने नरेंद्र मोदी की मजबूत जगह को दिखाया है। इस तस्वीर को कई लोगों ने शेयर किया।