एक पिता और बच्चे की इमोशनल तस्वीर, बच्चे को जन्म देते ही चल बसी जब मां

Published : Feb 03, 2021, 05:48 PM IST
एक पिता और बच्चे की इमोशनल तस्वीर, बच्चे को जन्म देते ही चल बसी जब मां

सार

नवजात की परवरिश के लिए मां का होना बहुत जरूरी होता है। लेकिन दुनिया में हजारों ऐसे बच्चे भी होते हैं, जिन्हें मां का प्यार नसीब नहीं होता। इस बच्चे के साथ भी यही हुआ। इसके जन्म के साथ ही मां चल बसी। अब पेशे से टीचर पिता ही बच्चे के लिए मां की भूमिका भी निभा रहा है। यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल है।

भावुक करने वाली यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई है। बच्चे के लिए मां से बढ़कर कोई नहीं होता। लेकिन कुछ बच्चों को मां की ममता नसीब नहीं हो पाती। इस बच्चे की मां भी उसे जन्म देने के बाद चल बसी। ऐसे में बच्चे की परवरिश की सारी जिम्मेदारी पिता के कंधे पर आ गई। पेशे से टीचर यह पिता अपने बच्चे को लेकर ड्यूटी पर जाता है। यानी एक पिता अब बच्चे के लिए मां की जिम्मेदारी भी निभा रहा है।

आईएएस ने शेयर की तस्वीर
यह तस्वीर आईएएस अवनीश शरण ने शेयर की है। जब यह पिता क्लास में पढ़ा रहा होता है, तब भी वो बच्चे की देखभाल अच्छे से करता है। वो अपनी जॉब और पैरेंट की जिम्मेदारी बखूबी निभा रहा है।

 

PREV

Recommended Stories

Dhurandhar में कौन किस पर भारी, R Madhavan ने अक्षय खन्ना को दिखाया आइना
विदाउट हेलमेट शख्स का क्यों कुछ नहीं कर पाई यातायात पुलिस, स्टील बर्ड कंपनी ने दिया बड़ा ऑफर