
भावुक करने वाली यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई है। बच्चे के लिए मां से बढ़कर कोई नहीं होता। लेकिन कुछ बच्चों को मां की ममता नसीब नहीं हो पाती। इस बच्चे की मां भी उसे जन्म देने के बाद चल बसी। ऐसे में बच्चे की परवरिश की सारी जिम्मेदारी पिता के कंधे पर आ गई। पेशे से टीचर यह पिता अपने बच्चे को लेकर ड्यूटी पर जाता है। यानी एक पिता अब बच्चे के लिए मां की जिम्मेदारी भी निभा रहा है।
आईएएस ने शेयर की तस्वीर
यह तस्वीर आईएएस अवनीश शरण ने शेयर की है। जब यह पिता क्लास में पढ़ा रहा होता है, तब भी वो बच्चे की देखभाल अच्छे से करता है। वो अपनी जॉब और पैरेंट की जिम्मेदारी बखूबी निभा रहा है।