1 साल में महिला ने दो बार दिया जुड़वा बच्चों को जन्म, लोगों ने कहा- प्रॉटेक्शन का कर लेती इस्तेमाल

सोशल मीडिया पर इन दिनों फ्लोरिडा की रहने वाली एलेक्सजैंड्रिआ वोलिस्टन नाम की महिला चर्चा में है। इस महिला ने एक साल में ही दो बार जुड़वा बच्चों को जन्म देकर दुनिया को हैरान कर दिया। 

Asianet News Hindi | Published : Jan 12, 2020 4:01 AM IST / Updated: Jan 12 2020, 01:36 PM IST

फ्लोरिडा: मां बनना किसी भी महिला के लिए सबसे सुखद अहसास होता है। फ्लोरोडा में रहने वाली एलेक्सजैंड्रिआ वोलिस्टन की झोली साल भर में ही दो बारे भर गई, वो भी 4 बच्चों से। जी हां, इस महिला ने एक साल में दो बार बच्चों को जन्म दिया और दोनों ही बार उसके जुड़वा बच्चे हुए।  

मार्च में दिया था जन्म 
जानकारी के मुताबिक, फ्लोरिडा में रहने वाली एलेक्सजैंड्रिआ वोलिस्टन ने मार्च के महीने में अपने दोनों जुड़वा बेटों, मार्क और मालखी को जन्म दिया था। इसके तुरंत बाद ही वो दुबारा प्रेग्नेंट हो गई। जिसके बाद उन्होंने दिसंबर महीने में फिर जुड़वा बच्चों को जन्म दिया। महिला की इससे पहले एक बेटी भी थी। इस तरह सालभर के अंदर अब उसे 5 बच्चों की देखभाल करनी पड़ रही है। 

परिवार में दौड़ता है ट्विन्स का जीन 
दरअसल, इस महिला को इस बात का अंदाजा नहीं था कि उसके परिवार में जुड़वा बच्चों के जीन्स मौजूद है। उसकी दादी और नानी ने भी जुड़वा बच्चों को जन्म दिया था। हालांकि, जन्म के दौरान एक ही मौत हो जाने के कारण उसे इस बात का पता नहीं चल पाया।  

सामने आए लोगों के रिएक्शन 
इस तरह के मामले काफी कम सामने आते हैं। इस बीच एलेक्सजैंड्रिआ वोलिस्टन का मामला सामने आया तो लोग इसपर तरह-तरह के कमेंट्स करने लगे। किसी ने इस पर हैरत जताई तो कुछ ने महिला को प्रोटेक्शन का इस्तेमाल करने का भी सुझाव दिया। हालांकि, अभी प्री-मैच्योर बच्चे खतरे से बाहर हैं लेकिन फिर भी उन्हें डॉक्टर के ऑब्ज़र्वेशन में रखा गया है।  

Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 18वीं लोकसभा के अध्यक्ष के नाम का प्रस्ताव रखा
‘विपक्ष भी जनता की आवाज...’Rahul Gandhi की ओम बिरला को बधाई
Bigg Boss OTT 3 में Armaan Malik का तमाशा देख फैंस नाराज #Shorts #BiggBossott3
लोकसभाः पहले ही भाषण में छा गए Akhilesh Yadav, ओम बिरला को बहुत कुछ याद दिलाया
PM Modi-Rahul Gandhi ने एक-दूसरे से मिलाया हाथ, फिर ओम बिरला को ले गए कुर्सी तक