चलती कार को निगल गई जमीन, बेटी सहित महिला समा गई अंदर

ब्राजील से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक तेज रफ्तार कार अचानक जमीन में समा गई। पहले तो कोई भी मामले को समझ नहीं पाया। लेकिन जब इसका वीडियो सामने आया तब सबको माजरा समझ आया। 

ब्राजील: अगर आपको ऐसा लगता है कि भारत में ही खराब सड़क के कारण दुर्घटनाएं होती हैं, तो आप गलत हैं। दुनिया में एडवांस देशों में गिनती होने के बाद भी कई देश ऐसे हैं, जहां सड़कों की हालत भारत से भी बदतर है। इसका ताजा उदाहरण इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ब्राजील में एक तेज रफ्तार कार अचानक बीच सड़क पर बने बड़े से गड्ढे में समा गई। जिसे देख लोग हक्के-बक्के रह गए।  

क्या है पूरा माजरा 
ब्राजील के फ्लोर्स दा कुन्हा, रियो ग्रांडे डो सुल में बीच सड़क एक बड़ा सा गड्ढा था। इसके आसपास कोई भी बोर्ड नहीं लगाया गया था। इसी दौरान सड़क पर एक ट्रक गुजरा। ट्रक के ठीक पीछे एक कार थी। अपने बड़े आकार के कारण ट्रक तो गड्ढे के ऊपर से गुजर गया। लेकिन कार को ट्रक की वजह से गड्ढा नजर नहीं आया। और तेज रफ्तार से आ रही कार पूरी तरह गड्ढे में समा गई। 

Latest Videos

ड्राइवर की टूटी नाक 
इस हादसे के बाद आसपास के लोग तुरंत वहां पहुंचे और कार में मौजूद लोगों को बाहर निकालने लगे। कार एक महिला चला रही थी। साथ में उसकी बेटी भी थी। इस हादसे में महिला की नाक टूट गई। हालांकि, दोनों को भारी नुकसान नहीं हुआ। दोनों को अस्पताल में एडमिट करवाया गया। 

इस कारण धंस गई जमीन 
बताया जा रहा है कि जहां सड़क धंसी, वहां नीचे पानी और सीवेज सिस्टम की लाइन है। इन लाइन्स में लीकेज के कारण वहां बेस कमजोर हो गया। भारी वाहन के गुजरने के कारण वहां की सड़क धंस गई। इस हादसे के बाद वहां मरम्मत कार्य शुरू कर दिया 

Share this article
click me!

Latest Videos

अयोध्याः धोती पहनकर क्या गजब लगे प्रभु श्री राम लला-Video में करें भव्य दर्शन
महाकुंभ 2025: कुछ ऐसा होता है अखाड़ों का नजारा
लालचौक पर तिरंगा और PM मोदी का वो सबसे पहला फोन कॉल
महाकुंभ 2025 में गौ माता की पूजा से होगा लाभ
महाकुंभ 2025: श्रद्धालुओं-VIP के लिए खास गिफ्ट, मुस्लिम महिलाएं तैयार कर रही मूज का आइटम