शाम को घर से बाहर टहलने निकला युवक, लौटा तो छज्जे से मुंह फैलाकर लटकी थी मौत

Published : Jan 23, 2020, 05:57 PM IST
शाम को घर से बाहर टहलने निकला युवक, लौटा तो छज्जे से मुंह फैलाकर लटकी थी मौत

सार

ऑस्ट्रेलिया से एक ऐसी तस्वीर वायरल हुई, जिसने सबको हैरान कर दिया। यहां एक गांव में विशालकाय अजगर, जो बड़ी छिपकली का शिकार कर रहा था, कैमरे में कैद हुआ। 

ऑस्ट्रेलिया: इस देश में आए दिन घरों से जहरीले सांप मिलने की खबर सामने आती रहती है। देश में कई महीनों से लगी आग के कारण अरबों जानवर जल कर मौत के मुंह में समा चुके हैं। लेकिन फिर भी यहां कई जानवर नजर आ जाते हैं। आइए ही एक नजारा ऑस्ट्रलिया के क्वींसलैंड से सामने आया। यहां नम्बूर गांव में अपने घर के बाहर शख्स ने विशालकाय अजगर को छज्जे से लटका देखा। लेकिन सबसे हैरानी की बात थी कि अजगर ने अपने मुंह में विशाल छिपकली भी दबाई हुई थी।  

तस्वीर में दिख रहा अजगर कारपेट पाइथन है। ये अजगर नम्बूर गांव के चर्चेस ऑफ क्रिस्ट केयर सेंचुरी पार्क रिटायरमेंट से निकलकर गांव में घुस गया था। सांप भूखा था और गांव में घूमने वाले जानवरों का शिकार करने पहुंचा था। उसने शख्स के घर के बाहर घूम रही विशालकाय छिपकली का शिकार किया। उसे निगलते हुए ही शख्स की नजर सांप पर पड़ गई। उसने तुरंत अजगर की तस्वीर खींची और उसे फेसबुक पर शेयर कर दिया, जहां से ये वायरल हो गया।  

फेसबुक पर किया शेयर 
इस पोस्ट को 21 जानवरी को फेसबुक पर शेयर किया गया था। इस फोटो को देख लोग भी हैरान थे। तस्वीर पर कई लोगों ने कमेंट किया। कई लोगों को तो लगा कि तस्वीर एडिटेड है। वहीं कुछ ने लोगों को गांव खाली करने की भी एडवाइस दे डाली। 

कॉमन है ये नजारा 
आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया में इस तरह का नजारा काफी आम है। कई ऐसे वीडियोज भी सामने आ चुके हैं जहां खतरनाक सांप घर के अंदर से निकले हों। कभी अजगर घर एक बाथरूम में छिपे होते हैं तो कभी सीलिंग के अंदर छिपे होते हैं।  ये वीडियो लोगों को हैरान भी करते हैं और डराते भी हैं।  
 

PREV

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories

बाइक पर पत्नी ने 27 सेकेंड में पति को जड़े 14 थप्पड़, देखें Viral Video
Viral Road Rage Video: HR नंबर प्लेट Thar के कारनामें ने इंटरनेट पर मचाई खलबली