शाम को घर से बाहर टहलने निकला युवक, लौटा तो छज्जे से मुंह फैलाकर लटकी थी मौत

ऑस्ट्रेलिया से एक ऐसी तस्वीर वायरल हुई, जिसने सबको हैरान कर दिया। यहां एक गांव में विशालकाय अजगर, जो बड़ी छिपकली का शिकार कर रहा था, कैमरे में कैद हुआ। 

Asianet News Hindi | Published : Jan 23, 2020 12:27 PM IST

ऑस्ट्रेलिया: इस देश में आए दिन घरों से जहरीले सांप मिलने की खबर सामने आती रहती है। देश में कई महीनों से लगी आग के कारण अरबों जानवर जल कर मौत के मुंह में समा चुके हैं। लेकिन फिर भी यहां कई जानवर नजर आ जाते हैं। आइए ही एक नजारा ऑस्ट्रलिया के क्वींसलैंड से सामने आया। यहां नम्बूर गांव में अपने घर के बाहर शख्स ने विशालकाय अजगर को छज्जे से लटका देखा। लेकिन सबसे हैरानी की बात थी कि अजगर ने अपने मुंह में विशाल छिपकली भी दबाई हुई थी।  

तस्वीर में दिख रहा अजगर कारपेट पाइथन है। ये अजगर नम्बूर गांव के चर्चेस ऑफ क्रिस्ट केयर सेंचुरी पार्क रिटायरमेंट से निकलकर गांव में घुस गया था। सांप भूखा था और गांव में घूमने वाले जानवरों का शिकार करने पहुंचा था। उसने शख्स के घर के बाहर घूम रही विशालकाय छिपकली का शिकार किया। उसे निगलते हुए ही शख्स की नजर सांप पर पड़ गई। उसने तुरंत अजगर की तस्वीर खींची और उसे फेसबुक पर शेयर कर दिया, जहां से ये वायरल हो गया।  

Latest Videos

फेसबुक पर किया शेयर 
इस पोस्ट को 21 जानवरी को फेसबुक पर शेयर किया गया था। इस फोटो को देख लोग भी हैरान थे। तस्वीर पर कई लोगों ने कमेंट किया। कई लोगों को तो लगा कि तस्वीर एडिटेड है। वहीं कुछ ने लोगों को गांव खाली करने की भी एडवाइस दे डाली। 

कॉमन है ये नजारा 
आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया में इस तरह का नजारा काफी आम है। कई ऐसे वीडियोज भी सामने आ चुके हैं जहां खतरनाक सांप घर के अंदर से निकले हों। कभी अजगर घर एक बाथरूम में छिपे होते हैं तो कभी सीलिंग के अंदर छिपे होते हैं।  ये वीडियो लोगों को हैरान भी करते हैं और डराते भी हैं।  
 

Share this article
click me!

Latest Videos

New York में Hanumankind, आदित्य गढ़वी और देवी श्री की जोरदार Performance, PM Modi ने लगाया गले
मुजफ्फरनगर में क्यों भिड़ गए योगी के 2 मंत्री, जमकर हुई तू-तू, मैं-मैं । Anil Kumar । Kapil Dev
RSS और BJP की चुप्पी! संजय सिंह ने फिर से दोहराए Arvind Kejriwal के पूछे 5 सवाल
CM बनते ही दूसरी कुर्सी पर बैठी Atishi , आखिर क्यों बगल में खाली छोड़ दी 'गद्दी' । Arvind Kejriwal
कहीं आपके घी में तो नहीं है जानवरों की चर्बी, ऐसे करें चेक । Adulteration in Ghee