भारत के इस हिस्से में खाली हुए एटीएम, सब्जियां हुई खत्म तो चिकन भी 500 के पार

Published : Dec 15, 2019, 12:26 PM ISTUpdated : Dec 16, 2019, 03:44 PM IST
भारत के इस हिस्से में खाली हुए एटीएम, सब्जियां हुई खत्म तो चिकन भी 500 के पार

सार

भारत में नागरिकता संसोधन कानून के बाद से लगातार माहौल खराब चल रहा है। हर जगह इसके विरोध में प्रदर्शन किया जा रहा है। लेकिन इसका सबसे ज्यादा असर गुवाहाटी में नजर आ रहा है। 

गुवाहाटी: यहां लोगों के लिए जिंदा रहना मुश्किल हो गया है। लोगों को खाने-पीने की कमी का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही यहां मिलने वाली हर चीज की कीमतें पांच गुणा तक बढ़ गई है। आइए आपको दिखाते हैं कैसे कैब की वजह से गुवाहाटी के लोगों की जिंदगी प्रभावित हो रही है। 

एटीएम में पैसे खत्म हो चुके हैं। लगभग सभी एटीएम ड्राई हो गए हैं। बैंक भी विरोध प्रदर्शन को देखते हुए एटीएम रिफिल नहीं कर रहे। 

सब्जियों के लिए गुवाहाटी शहर के बाहर के इलाकों पर निर्भर करता है। लेकिन विरोध प्रदर्शन के कारण बाहर से सब्जियां शहर नहीं पहुंच पा रही। इस कारण सब्जियों की कीमत काफी बढ़ गई है। 10 रुपए मिलने वाला पालक भी 60 में बिक रहा है। 

यहां प्याज की कीमत 250 रुपए प्रति किलो पहुंच गई है। साथ ही आलू भी 60 रुपए किलो मिल रहा है। होलसेलर्स का कहना है कि अभी जितना स्टॉक है, तब तक आलू-प्याज भी मिल रहे हैं। एक बार ये खत्म हुआ तो लोगों को ये भी नसीब नहीं होगा।  

बात अगर चिकन की करें तो इसकी कीमत यहां 500 रुपए प्रति किलो चली गई है। आमतौर पर इसकी कीमत 180 रहती है। लेकिन विरोध प्रदर्शन के कारण इनकी कीमतों में आग लग गई है। साथ ही रोहू मछली भी 420 रुपए किलो हो गया है। 

बात अगर फ्यूल की करें, तो उसकी भी हालत खराब है। शहर के कई पेट्रोलपंप खाली हैं। यहां फ्यूल खत्म हो गए हैं। गाड़ियों के ना पहुंचने के कारण सड़कों पर कार, बाइक्स और स्कूटर काफी कम दिखाई दे रहे हैं।  हालांकि, उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही इन सारी समस्याओं को सॉल्व कर लिया जाएगा।  


 

PREV

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories

नदी में खड़े दूल्हा-दुल्हन, इसी बीच वेडिंग प्लानर ने कर दिया भयानक ब्लंडर-VIDEO VIRAL
यूरोप में भी दी जाती हैं गंदी गलियां, इंडियन व्लॉगर ने शेयर किया वीडियो