कभी सरकारी स्कूल में मैथ्स पढ़ाती थी महिला, कलियुगी बहू-बेटे ने रिटायरमेंट के बाद पैसे छीन बना दिया भिखारी

Published : Feb 18, 2021, 09:04 AM IST
कभी सरकारी स्कूल में मैथ्स पढ़ाती थी महिला, कलियुगी बहू-बेटे ने रिटायरमेंट के बाद पैसे छीन बना दिया भिखारी

सार

केरल के मल्लापुरम में एक स्कूल टीचर को उसके एक्स स्टूडेंट्स ने रेलवे स्टेशन पर भीख मांगते देखा। अपनी टीचर को पहले वो पहचान नहीं पाए। लेकिन जब गौर से देखा तो अपनी  टीचर की बदहाली को बर्दाश्त नहीं कर पाए। स्टूडेंट्स उसे अपने साथ ले आए और अब उसकी देखभाल कर रहे हैं। 

हटके डेस्क: एक मां अपनी जिंदगी में बच्चे से ज्यादा प्यार किसी ने नहीं करती। खुद भले ही भूखी रह ले लेकिन बच्चे का पेट जरूर भारती है। लेकिन कलियुग के बच्चे अपने पेरेंट्स के  लिए ऐसा प्यार और स्नेह नहीं रखते। केरल के मल्लापुरम में एक स्कूल टीचर को उसके बहू-बेटे ने घर  से निकाल दिया। महिला रेलवे स्टेशन पर भीख मांगकर अपना गुजरा करने लगी। जब एक दिन उसके कुछ एक्स स्टूडेंट्स ने महिला को पहचाना तब जाकर ये पूरा मामला चर्चा में आया। 

स्कूल में पढ़ाती थी महिला 
महिला की पहचान विद्या एम आर के नाम से हुई। वो केरल के मल्लापुरम में एक स्कूल टीचर थी। स्कूल में विद्या स्टूडेंट्स को मैथ्स पढ़ाती थी। विद्या की गिनती स्कूल के सबसे होशियार टीचर्स में हुआ करती थी। लेकिन सालों बाद उसके स्टूडेंट्स ने जब अपनी फेवरिट टीचर को भीख मांगते देखा, तो हैरान रह गए। 

पहले तो पहचान ही नहीं पाए 
स्टेशन पर भीख मांग रही महिला को कुछ युवकों ने देखा था। उन्हें महिला जानी-पहचानी  नजर आई। पहले उन्हें याद नहीं आया कि उसे उन्होंने कहां देखा था? लेकिन थोड़ी देर बाद   वो  अपनी मैथ्स टीचर को पहचान गए। जब उन्होंने अपनी टीचर से बात की, तो विद्या रो पड़ी।  

बहू-बेटे ने बनाया भिखारी 
अपनी इस दुर्दशा के बारे में विद्या ने बताया कि उसकी ऐसी हालत के जिम्मेदार उसके बहू-बेटे हैं। उन्होंने पहले विद्या के रिटायरमेंट के सारे पैसे चिकनी-चुपड़ी बातों से हथिया लिए। इसके बाद पेंशन भी बेटे ने निकालना शुरु  कर दिया। जब वो किसी काम की नहीं रही तब उसे लाकर स्टेशन पर छोड़ दिया और वापस कभी लौट कर नहीं आए। 

जीने के लिए मांगने लगी भीख 
स्टेशन पर कुछ समय रोने के बाद विद्या ने वहीं भीख माँगना शुरू किया। अपने परिवार से मिले धोखे  उसकी सारी उम्मीदें खत्म हो चुकी थी। लेकिन स्टेशन पर मिले स्टूडेंट्स  विद्या को अपने साथ ले आए। उन्होंने विद्या को रहने के लिए घर दिया और अब उनकी देखभाल कर रहे हैं। स्टूडेंट्स ने अपनी टीचर की स्टोरी शेयर की, जहां से ये वायरल हो गई। लोग जहां इन स्टूडेंट्स की तारीफ कर रहे है वहीं कलियुगी बेटे-बहू की जमकर थू-थू हो रही है।  
 

PREV

Recommended Stories

Dhurandhar में कौन किस पर भारी, R Madhavan ने अक्षय खन्ना को दिखाया आइना
विदाउट हेलमेट शख्स का क्यों कुछ नहीं कर पाई यातायात पुलिस, स्टील बर्ड कंपनी ने दिया बड़ा ऑफर