एक मसाला डोसा की कीमत में यहां बिक रहा है घर, लोगों में छाई उत्सुकता

क्या आप यह इमैजिन कर सकते हैं कि एक डोसे की कीमत में कहीं घर मिल जाए। आप कहेंगे कि यह संभव नहीं है। लेकिन यह सच है। इटली के सिसिली आइलैंड के ग्रामीण इलाकों में इतने सस्ते घर बिक रहे हैं कि आप उसकी कल्पना तक नहीं कर सकते।

रोम। यह कल्पना कर पाना असंभव है कि एक डोसे की कीमत में कोई घर मिल जाए। अमूमन एक डोसे की कीमत करीब 80 रुपए होती है। इतने ही रुपए में इटली के सिसिली आइलैंड में घर बेचे जा रहे हैं। सिसिली के सिटी काउंसिल ने विदेशियों को इस आइलैंड के ग्रामीण इलाकों में बसाने के लिए बहुत सस्ते घर देने की घोषणा की है। बता दें कि ये घर सभी सुख-सुविधाओं से परिपूर्ण हैं। ये घर विदेशियों के लिए महज एक यूरो (80 रुपए) में उपलब्ध हैं। दुनिया में इतने सस्ते घर मिलने की कल्पना आप नहीं कर सकते। 

आबादी बढ़ाना है मकसद
बता दें कि सिसिली प्रायद्वीप के इस ग्रामीण क्षेत्र की आबादी लगातार घटती जा रही है। बहुत सारे लोग इन इलाकों में स्थित अपने घर खाली छोड़ कर चले गए। इसके बाद इसी साल साम्बुका गांव में अधिकारियों ने यहां सस्ते घर उपलब्ध कराने की घोषणा की। 

Latest Videos

करीब 6 हजार लोग रहते हैं यहां
यूरोप के दूसरे छोटे शहरों और गांवों की तरह सिसिली के इस गांव की आबादी भी लगातार घटती चली जा रही है। यहां के लोग बिजनेस और नौकरी के सिलसिले में बड़े शहरों में या विदेश चले गए हैं। फिलहाल, यहां की आबादी करीब 6 हजार है। इसलिए सिटी काउंसिल ऑफ साम्बुका ने यह निर्णय लिया कि यहां के खाली पड़े घरों को सस्ते दर पर बेचा जाए, ताकि दूसरे देशों से लोग यहां आकर बस सकें। सिटी काउंसिल ने इन घरों को उनके मालिकों से खरीद लिया है। 

अभी तक 60 घर बिके हैं
अभी तक यहां कुल 60 घर विदेशी लोगों ने खरीदे हैं। काउंसिल को लगता है कि उनकी यह योजना सफल रहेगी। साम्बुका के डिप्टी मेयर और आर्किटेक्ट गियुसेपे कैसियेपो ने कहा है कि दुनिया के बहुत से कलाकारों ने यहां बसने में रुचि दिखाई है। यह बहुत ही खूबसूरत और शांत जगह है। साथ ही, यहां आधुनिक सुविधाओं की भी कोई कमी नहीं है। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने यहां घर खरीदे हैं, वे मुख्य रूप से म्यूजिक और डांस आर्टिस्ट हैं। कुछ लेखक और पत्रकार भी हैं। ये लोग यहां की नैचुरल ब्यूटी से बहुत ही प्रभावित हैं। 

रातोरात फेमस हो गई यह जगह
इतने सस्ते मकानों की बिक्री की खबर से यह जगह रातोरात पूरी दुनिया में फेमस हो गई। शुरुआत में यहां नॉर्मल मार्केट प्राइस पर ही मकान बिकते थे। यहां सिर्फ विदेशी ही नहीं, बल्कि इटली में रहने वाले अप्रवासी भी घर खरीद रहे हैं। ज्यादातर लोग यहां घर खरीदने में रुचि दिखा रहे हैं, क्योंकि इतनी कम कीमत में दुनिया में कहीं भी कोई घर नहीं मिल सकता। 


 

Share this article
click me!

Latest Videos

जय भवानी' PM Modi बोले- महाराष्ट्र में सुशासन और विकास की जीत, झूठ-छल-फरेब की हुई हार
'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal
LIVE: जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
महाराष्ट्र में ऐतिहासिक जीत के बाद BJP कार्यालय पहुंचे PM Modi । Maharashtra Election Result
महाराष्ट्र चुनाव रिजल्ट पर फूटा संजय राउत का गुस्सा, मोदी-अडानी सब को सुना डाला- 10 बड़ी बातें