पत्नी की जगह पति हुआ 'प्रेग्नेंट', फोटो के जरिए शेयर की खुशखबरी

Published : Oct 04, 2019, 04:54 PM IST
पत्नी की जगह पति हुआ 'प्रेग्नेंट', फोटो के जरिए शेयर की खुशखबरी

सार

सोशल मीडिया पर इन दिनों अमेरिका के जेयर्ड ब्रीवरी की फोटोज वायरल हो रही है। जेयर्ड ने मैटरनिटी फोटोशूट करवाकर लोगों का ध्यान खींचा। 

अमेरिका: मां बनने का अहसास किसी भी महिला के लिए काफी खास होता है। हर महिला खुद को मां बनने के बाद पूरा समझती है। हाल के दिनों में महिलाओं के अंदर मैटरनिटी फोटोशूट का चलन बढ़ा है। इसमें महिलाएं अपनी प्रेग्नेंसी के आखिरी महीनों में फोटो खिंचवाकर इसकी यादों को सहेजती हैं। अब तो इसका बाकायदा प्रोफेशनल फोटोशूट होता है। लेकिन अमेरिका में रहने वाले एक शख्स ने जब अपनी मैटरनिटी फोटोशूट की तस्वीरें शेयर की, तो लोगों की हंसी छूट गई। 

बीवी नहीं करवा पाई फोटोशूट 
अब आप सोच रहे होंगे कि भला कोई आदमी कैसे प्रेग्नेंट हो सकता है? जी हां, मेडिकल टर्म्स में ये नामुमकिन है। लेकिन अपनी बीवी का मूड ठीक करने के लिए जेयर्ड ब्रीवरी ने ये फोटोशूट करवाया। दरअसल, जेयर्ड की वाइफ केस्ली ब्रीवर प्रेग्नेंट थीं। ये कपल आने वाले बच्चे के लिए काफी उत्साहित था। दोनों ने मैटरनिटी फोटोशूट की तैयारी करवाई थी। इसके लिए फोटोग्राफर और प्लेस भी फाइनल हो चुका था। लेकिन डॉक्टर्स ने किन्हीं कारणों से केस्ली को बेड रेस्ट रिकमंड कर दिया। जिस कारण वो फोटोशूट नहीं करवा पाई और उदास हो गईं। 

पति ने किया ऐसा 
केस्ली ने 28 सितंबर को बच्चे को जन्म दिया। लेकिन उन्हें अफसोस था कि वो फोटोशूट नहीं करवा पाई। अपनी पत्नी को उदास देखकर जेयर्ड ने मैटरनिटी फोटोशूट करवाने का फैसला किया। उन्होंने अपनी तोंद दिखाते हुए मजेदार फोटोज क्लिक करवाए और उन्हें सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। इस फोटोशूट को केस्ली की बहन ने क्लिक कर अपनी बहन को भेजी, जिसके बाद केस्ली का मूड ठीक हो गया। 

वायरल हुई तस्वीरें 
जेयर्ड की साली ने उनकी कई तस्वीरें खींची। जेयर्ड ने भी एक के बाद एक पोज दिए। बाद में जेयर्ड ने इन्हें अपने फेसबुक पेज पर शेयर किया, जहां से ये वायरल हो गई। लोगों को जेयर्ड का ये तरीका काफी पसंद आया। अभी तक उनकी तस्वीरों को हजारों बार शेयर किया जा चुका है।  

PREV

Recommended Stories

वायरल होने के लिए मां ने बेटे संग किया हैरान करने वाला स्टंट, वीडियो देख गुस्से में यूजर्स
5-स्टार होटल में रहती है ये बिल्ली, नाम है 'लिलिबेट'-निराले हैं ठाठ