लॉकडाउन में भारत की सबसे खौफनाक तस्वीर, कोरोना को ठेंगा दिखा लोगों ने खाया सांप का मांस

एक तरफ दुनिया के दूसरे देशों के साथ भारत भी कोरोना वायरस की महामारी से जूझ रहा है, वहीं अरुणाचल प्रदेश से एक बेहद ही चौंका देने वाली खबर आई है। पता चला है कि लॉकडाउन के दौरान वहां कुछ लोगों ने जंगल से एक सांप पकड़ा और उसके मीट की पार्टी दी।
 

Asianet News Hindi | Published : Apr 20, 2020 9:16 AM IST / Updated: Apr 21 2020, 09:42 AM IST

हटके डेस्क। एक तरफ जहां दुनिया के दूसरे देशों के साथ भारत भी कोरोना वायरस की महामारी से जूझ रहा है, वहीं अरुणाचल प्रदेश से एक बेहद ही चौंका देने वाली खबर आई है। पता चला है कि लॉकडाउन के दौरान वहां कुछ लोगों ने जंगल से सांप पकड़ा और उसके मीट की पार्टी दी। बता दें कि अरुणाचल प्रदेश में कोरोना का कोई असर नहीं है। वहां अभी तक इसके संक्रमण का सिर्फ एक मामला सामने आया है। फिर भी जहां कोरोना से बचने के लिए लोग मांसाहारी भोजन करने से परहेज कर रहे हैं, राज्य में किंग कोबरा के मीट की पार्टी करना अपने आप में एक अजीब ही बात है। इससे जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

12 फीट लंबा था कोबरा
जिस कोबरा को मार कर उसके मीट की पार्टी दी गई, वह 12 फीट लंबा था। वीडियो में देखा गया कि तीन लोगों ने किंग कोबरा को पकड़ रखा था और उसे दिखा रहे थे। उन लोगों ने यह कहा कि कोबरा का शिकार जंगल में किया गया। कोबरा का शिकार करने और उसके मीट की पार्टी देने वाले तीनों लोगों ने कहा कि लॉकडाउन की वजह से उनके घरों में अनाज खत्म हो गया था। ऐसे में शिकार करने के लिए वे जंगल में चले गए, जहां उन्हें कोबरा मिला।

भोज का किया था बेहतरीन इंतजाम
इन लोगों ने कोबरा के मीट के भोज का बेहतरीन इंतजाम किया था। उन्होंने कुछ लोगों को दावत के लिए बुलाया था। उन्होंने किंग कोबरा के मांस को काट कर और ठीक से साफ कर केले के पत्ते पर रखा था। इसके बाद उन्होंने उसका मीट पकाया और खाया।

फॉरेस्ट डिपार्टमेंट के अधिकारी ने नहीं की टिप्पणी
किंग कोबरा को मार कर भोज करने की घटना सामने आने के बाद अरुणाचल प्रदेश फॉरेस्ट डिपार्टमेंट के किसी अधिकारी ने इस पर कोई टिप्पणी नहीं की। स्थानीय रिपोर्टर्स ने राज्य के डिप्टी चीफ, वाइल्ड लाइफ वार्डन से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन इसमें उन्हें सफलता नहीं मिली।

अरुणाचल प्रदेश में खतरे में हैं दुर्लभ सांपों की प्रजातियां
अरुणाचल प्रदेश में दुर्लभ सांपों की ऐसी कई प्रजातियां हैं, जिन पर लुप्त होने का खतरा मंडरा रहा है। अक्सर लोग उनका शिकार करते हैं और खा जाते हैं। हाल ही में कुछ शोधकर्ताओं ने वहां विषैले सांप की एक प्रजाति खोजी थी। इसे जे.के. रॉलिंग के मशहूर काल्पनिक चरित्र सलाजार स्लीथेरिन का नाम दिया गया था, जो हॉगवर्ट्स स्कूल ऑफ विचक्राफ्ट एंड विजार्ड्री का को-फाउंडर है। जुलाई 2019 में पक्के टाइगर रिजर्व के सदाबहार जंगलों में शोधकर्ताओं की टीम ने पिट वाइपर की खोज की थी और इसे ट्रिमरेजस सलाजार नाम दिया गया था।
 

Share this article
click me!