ऐसा क्रूर पिता किसी को ना मिले...

यह सोच पाना तक संभव नहीं कि जो पेरेंट्स हर तरह से अपने बच्चों की केयर करते हैं, उनके लिए कैसी भी परेशानी उठाने को तैयार रहते हैं, वे ऐसे भी हो सकते हैं कि अपने मासूम बच्चे से भीख तक मंगवाने लगें। मलेशिया में एक ऐसा ही मामला सामने आया है।

हटके डेस्क। पेरेंट्स अपने बच्चों की हर तरह से केयर करते हैं। वे उनके लिए किसी भी तरह की परेशानी उठाने को तैयार रहते हैं। यह कल्पना कर पाना भी संभव नहीं कि पेरेंट्स अपने मासूम बच्चे से भीख मंगवाने लगें और वह भी अपनी अय्याशियों के चलते कर्ज में डूब जाने के चलते। लेकिन मलेशिया में एक ऐसा ही मामला सामने आया है। यहां कर्ज में डूबे एक शख्स ने पैसे जुटाने के लिए अपने मासूम बच्चे से भीख मंगवानी शुरू कर दी। उसने अपने बच्चे को डोनेशन बॉक्स के साथ एक स्ट्रोलर पर बैठा कर सड़क पर छोड़ दिया। सोन्या पिलातुस नाम के एक फेसबुक यूजर ने इसकी तस्वीरें ले कर फेसबुक पर डाल दी। फेसबुक पर जल्दी ही ये तस्वीरें वायरल हो गईं। इसके बाद लोगों ने बच्चे के पेरेंट्स के खिलाफ कमेंट्स करने शुरू किए। लोगों का कहना था इस तरह के घटिया किस्म के पेरेंट्स शायद ही मिलें, जो अपने बच्चे के साथ ऐसा क्रूरता भरा व्यवहार कर सकते हैं। यह घटना पेनांग के अपटाउन पेर्डा की है।

बारिश में भीग रहा था बच्चा
बाजार में सड़क पर स्ट्रोलर में डोनेशन बॉक्स के साथ बैठा बच्चा डरा हुआ लग रहा था। उस समय हल्की बारिश हो रही थी और वह भीग रहा था। उसके पेरेंट्स ने बारिश से उसे बचाने का कोई इंतजाम नहीं किया था। बच्चे के पास न तो कोई जैकेट था ना ही ब्लैंकेट। उसके पेरेंट्स कहीं भी नजर नहीं आ रहे थे। 

Latest Videos

वॉट्सऐप चैट से पता चला कर्ज में डूबे थे पेरेंट्स
पेर्डा सिटी नाइट मार्केट के ट्रेडर्स के एक वॉट्सऐप ग्रुप चैट से पता चला कि बच्चे के पेरेंट्स भारी कर्ज में डूबे थे और उन पर कर्ज वापस करने का काफी दबाव पड़ रहा था। जिन व्यापारियों ने उसे कर्ज दिया था, वे रोज उससे RM 38 (करीब 643 रुपए) मांग रहे थे। यह पैसा जुटाने के लिए ही बच्चे के पेरेंट्स ने उसे भीख मांगने के लिए देर रात बाजार में छोड़ दिया था। 

कार में बैठा दिखा बच्चे का पिता
बाद में बच्चे का पिता एक कार में बैठा दिखा। पता चला कि बच्चे के पेरेंट्स काफी लग्जरियस लाइफ जीते थे और इसी वजह से कर्जे में डूब गए थे। यह पता नहीं चल सका कि बच्चे को जो डोनेशन मिला था, उसे कलेक्ट करने के बाद वह कार में बैठ कर जाने की तैयारी में था या किसी का इंतजार कर रहा था। सोन्या पिलातुस ने अपनी एक दूसरी फेसबुक पोस्ट में लिखा कि न तो बच्चे का पिता और न ही उसकी मां बच्चे के पास नजर आई। उन्होंने बच्चे को भीख मांगने के लिए मजबूर किया था। लोगों ने अपने रिएक्शन में इसे भयानक बताया। लोगों का कहना था कि हर इंसान के साथ कोई मजबूरी हो सकती है, लेकिन किसी मासूम को भीख मांगने के लिए देर रात ठंड में अकेला छोड़ देना बहुत ही अमानवीय व्यवहार है। ऐसे पेरेंट्स पर अधिकारियों को कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।
  
 

Share this article
click me!

Latest Videos

मां के वो 2 शब्द, जिसमें आज भी मोदी ने गांठ बांधकर रखा
पैसा vs पॉलिटिक्सः PM मोदी ने बचपन की एक घटना से दिया इस सवाल का करारा जवाब
MODI के टास्क में जब उलझ गए दिल्ली के सचिव, PM ने सुनाया गजब का किस्सा
'हमारा संघर्ष कोई महसूस नहीं कर सकता', किन्नर अखाड़े से जुड़ी अलीजा राठौर की इमोशनल स्टोरी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का क्या करने का मन अभी भी करता है...