30 साल तक गलत दवा खाने का भयानक अंजाम

चीन से एक शॉकिंग मामला सामने आया है। यहां रहने वाला एक शख्स पिछले 30 साल से मिर्गी की दवाई खा रहा था लेकिन असल में उसे कुछ और बीमारी थी।

चीन: कई बार लोग अपने साथ हो रही समस्या को ठीक से समझते नहीं और अपनी हालत और खराब कर बैठते हैं। यहां रहने वाला एक शख्स 30 साल से सिर दर्द की समस्या से परेशान था। बिना ठीक से जांच करवाए वो लगातार मिर्गी की दवाई खा रहा था लेकिन असलियत तो कुछ और थी। 

सालों से हो रहा था सिर दर्द 
चीन के गुआंग्दोंग में पहाड़ों पर रहने वाले 59 साल के झांग को 1989 से सिर में दर्द की समस्या थी। उस समय अचानक ही उनके मुंह से झाग निकलने लगा और वो बेहोश हो गए। जब गांव के डॉक्टर के पास उन्हें लाया गया, तो उन्हें मिर्गी का मरीज बताकर उनका इलाज शुरू कर दिया गया।  

Latest Videos

30 साल से ले रहे थे मिर्गी की दवाई 
झांग तभी से मिर्गी की दवाई ले रहे थे। लेकिन फिर भी उन्हें सिरदर्द, चक्कर और बेहोशी की समस्या होती रहती थी। ये दर्द उन्हें कभी-कभी उठता था। दवा खाने के बाद भी उन्हें आराम नहीं था। वो समझ नहीं पा रहे थे कि उन्हें इतने लंबे समय से सिर दर्द की समस्या क्यों हो रही है?

2015 से बढ़ी समस्या 
लेकिन झांग के सिरदर्द की समस्या पिछले चार साल से बढ़ गई थी। उस समय अचानक उनके गांव में आग लग गई थी। इसके बाद से आए दिन उन्हें सिर में तेज दर्द होता था और वो बेहोश होकर गिर जाते थे। ऐसे में उनके करीबियों ने उन्हें फिर से डॉक्टर से जांच करवाने की सलाह दी। एक डॉक्टर ने उनकी परेशानी की वजह मिर्गी ही बताई लेकिन वो संतुष्ट नहीं हुए और उन्होंने  दूसरे डॉक्टर को कंसल्ट किया। 

एमआरआई में सामने आई वजह 
दूसरे हॉस्पिटल जाने पर डॉक्टर्स ने उनका एमआरआई स्कैन किया। तब जाकर उनके सिर दर्द की असली वजह सामने आई। दरअसल, झांग के दिमाग में 10 सेंटीमीटर लंबा पैरासाइट रह रहा था। वो पिछले 30 सालों से उनके दिमाग में था और जिंदा था। उसे देखकर डॉक्टर्स भी हैरान थे। 

ऐसे पहुंचा अंदर 
डॉक्टर्स के मुताबिक, ये पैरासाइट बॉडी में नदी के पानी या अधपके झींगे खाने से बॉडी में चले जाते हैं। झांग जहां रहते हैं, वहां वो नदी का पानी ही पीते थे। हो सकता है, इस कारण ही उनके दिमाग में ये परजीवी पहुंच गया था। लेकिन ठीक से इलाज ना करवाने के कारण उन्हें 30 साल तक सिर दर्द की समस्या होती रही। 
 

Share this article
click me!

Latest Videos

'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal
LIVE 🔴 Maharashtra, Jharkhand Election Results | Malayalam News Live
संभल हिंसा पर कांग्रेस ने योगी और मोदी सरकार पर साधा निशाना
दिल्ली में बुजुर्गों के लिए बड़ी खुशखबरी! AAP ने दिया बहुत बड़ा तोहफा
महाराष्ट्र में महायुति की ऐतिहासिक जीत के साथ महा विकास अघाड़ी को लगा है एक और जबरदस्त झटका