प्यार में पागल नहीं, सनकी बना कपल, 52 घंटे तक खुलेआम किया किस

Published : Jul 16, 2019, 03:32 PM ISTUpdated : Jul 16, 2019, 03:33 PM IST
प्यार में पागल नहीं, सनकी बना कपल, 52 घंटे तक खुलेआम किया किस

सार

थाईलैंड के एक कपल के नाम अजीबोगरीब रिकॉर्ड दर्ज है। इस कपल ने लगातार 52 घंटे तक एक-दूसरे को किस कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बना डाला। 

थाईलैंड: प्यार में लोग पागल हो जाते हैं, ये तो आपने सुना होगा। लेकिन कुछ कपल प्यार में सनकी भी बन जाते हैं। और कुछ ऐसी चीजें कर बैठते हैं, जिसकी कोई कल्पना भी नहीं कर सकता। 

ऐसी ही सनक चढ़ी थाईलैंड में रहने वाले एक कपल को। थाईलैंड में रहने वाले इस कपल का नाम एक्कचई और लकसाना है। इस कपल ने रिकॉर्ड बनाने के लिए एक-दूसरे को पूरे 58 घंटे 35 मिनट और 58 सेकंड तक किस किया। 

इस कारनामे को करने के बाद दोनों ने सबसे देर तक किस करने का वर्ल्ड रिकॉर्ड तो बनाया ही, साथ ही कई इनाम भी जीते।

इस कपल ने रिकॉर्ड को साल 2013 में बनाया था, जिसे अभी तक कोई नहीं तोड़ पाया। बता दें कि इस रिकॉर्ड को बनाने के दौरान कपल टॉयलेट भी साथ जाता था और वहां भी ये लगातार किस करते रहते थे।  

PREV

Recommended Stories

वायरल होने के लिए मां ने बेटे संग किया हैरान करने वाला स्टंट, वीडियो देख गुस्से में यूजर्स
5-स्टार होटल में रहती है ये बिल्ली, नाम है 'लिलिबेट'-निराले हैं ठाठ