जंगल में बीन्स तोड़ने गया था शख्स, पौधों में लदी मिली 1-1 किलो से बड़ी फलियां देख दुनिया हुई हैरान

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक शख्स की तस्वीरें वायरल हो रही है। इस शख्स के हाथ में दिख रही बीन्स ने सभी को हैरान कर दिया है। एक बीन की फली का वजन एक केजी बताया जा रहा है। इसकी तस्वीरों को देख किसी को भी यकीन नहीं हो रहा है। 
 

Asianet News Hindi | Published : Oct 25, 2020 11:12 AM IST

हटके डेस्क: सोशल मीडिया पर कई तरह की फोटोज सामने आती है। इनमें कुछ फोटोज फेक होते हैं। इन्हें एडिट किया जाता है। लेकिन इस तरह से एडिट किया जाता है जिसे देखकर लोग हैरान हो जाते हैं। ऐसी तस्वीरें लोगों को देखने में काफी मजेदार लगती है। लोग काफी इंट्रेस्ट लेकर इन तस्वीरों को देखते हैं। ऐसी ही कुछ तस्वीरें इन दिनों वायरल हो रही है। इसमें एक युवक काफी बड़े बीन्स पकडे नजर आ रहा है। इन बीन्स को देखकर किसी को भी यकीन नहीं हो पा रहा है।  

ये हैं दुनिया के सबसे बड़े बीन्स 
सोशल मीडिया पर kayy_azman नाम के एक शख्स ने इन्हें शेयर किया था। इसमें उसके हाथ में विशाल बीन्स नजर आ रहे हैं। 23 साल के युवक ने इसकी फोटोज पोस्ट करते हुए लिखा कि ये ट्रिपल एक्स साइज के बीन्स देखकर आपको लगेगा कि ये नकली है। लेकिन ऐसा नहीं है। ये बिल्कुल असली हैं। इन्हें देखकर ऐसा लगता है कि ये एडिटेड है। लेकिन शख्स के मुताबिक ये बिलकुल असली है। 

मिल चुके हैं हजारों लाइक्स 
शख्स के फोटोज शेयर करते ही ये वायरल हो गया।  अभी तक इसे 33 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। साथ ही इसे कई बार रीट्वीट भी किया गया। शख्स ने बताया कि वो जंगल में बीन्स तोड़ने गया था लेकिन जब वो नजदीक पहुंचा तो देखा कि पौधा पूरी तरह झूल कर जमीन पर पड़ा है। जब उसने पत्ते हटाए तो उसे इतने बड़े-बड़े बीन्स नजर आए। 

लॉकडाउन में इतना बड़ा कद्दू 
इस बीन्स के मिलने के बाद लोगों की नजर सबसे बड़ी कद्दू पर भी गई है। अमेरिका के कैलिफोर्निया में रहने वाले ट्रैविस जाइगर ने 1 हजार 66 किलो का कद्दू उगाकर सबको हैरान कर दिया। इसकी भी फोटोज ने सबको हैरान कर दिया था। हालांकि, इस कद्दू ने दुनिया के सबसे वजनी कद्दू का रिकॉर्ड तोड़ने में असफलता पाई। 

Share this article
click me!