घरवाले के आते ही प्रेमिका ने बाहरवाले को खदेड़ा, चौथी मंजिल पर बिन कपड़ों के लटका दिया

Published : Dec 02, 2019, 05:28 PM IST
घरवाले के आते ही प्रेमिका ने बाहरवाले को खदेड़ा, चौथी मंजिल पर बिन कपड़ों के लटका दिया

सार

चीन से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक शख्स बिना कपड़ों के चौथे तल्ले से लटका नजर आ रहा है। ये शख्स अपनी शादीशुदा प्रेमिका से मिलने पहुंचा था लेकिन अचानक उसका पति भी आ धमका। इसके बाद शख्स को इस हाल में स्पॉट किया गया। 

चीन: कहते हैं प्यार में इंसान कुछ भी कर गुजरता है। चाहे प्यार किसी और की बीवी से ही क्यों ना हो जाए? सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स इमारत की चौथी मंजिल से लटका दिख रहा है वो भी बिना कपड़ों के।  

प्रेमिका से पहुंचा था मिलने 
अभी तक शख्स की पहचान सामने नहीं आई है। लेकिन बताया जा रहा है कि ये शख्स अपनी शादीशुदा प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंचा था। तब उसकी प्रेमिका घर पर अकेली थी। दोनों प्यार के खुमार में डूबे ही थे कि तभी महिला का पति घर पहुंच गया।  

घरवाले के सामने भगाया गया बाहरवाला 
पति के आते ही महिला ने शख्स को अपने फ्लैट की खिड़की के बाहर लटका दिया। हड़बड़ाहट इतनी कि शख्स कपड़े तक नहीं पहन पाया। लोगों की नजर अचानक फोर्थ फ्लोर पर टंगे न्यूड इंसान पर पड़ी। जिसके बाद वहां हंगामा मच गया। 

चौथे तले से कूदा शख्स 
शख्स कुछ देर तो खिड़की से लटका रहा। लेकिन इसके बाद उसने छलांग लगा दी। बताया जा रहा है कि इस पूरे घटनाक्रम में शख्स की रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोट आई है। साथ ही लोगों ने उसे तुरंत अस्पताल में एडमिट करवाया। इस वीडियो को दो दिन पहले ही ट्विटर पर शेयर किया गया है, जहां से इसे 44 लाख बार देखा गया। 

PREV

Recommended Stories

Indigo Flight Cancellation: गोवा में गुजरातियों का गजब कांड? वीडियो देख नाचने का करेगा मन!
Watch Video: ससुराल के लिए निकली दुल्हन का एक अंदाज देख दूल्हा बोला- भगवान बचाए