हेलमेट खोला तो फूल गए हाथ-पैर

Published : Feb 07, 2020, 11:25 AM ISTUpdated : Feb 07, 2020, 03:53 PM IST
हेलमेट खोला तो फूल गए हाथ-पैर

सार

अगर आप भी बिना चेक किए हेलमेट और जूते पहन लेते हैं तो ये खबर आपको सावधान करने के लिए है। केरल के त्रिपुनिथुरा में रहने वाले एक शख्स ने रात को घर के बाहर बाइक लगाकर उस पर ही अपना हेलमेट रख दिया। लेकिन फिर जो हुआ, उसने सबको हैरान कर दिया।   

केरल: वैसे तो मौत के ऊपर किसी का वश नहीं चलता ,मौत कब और कहां से आ जाती है, कोई इसके बारे में नहीं जान सकता। लेकिन थोड़ी सी सावधानी के जरिये हम दुर्घटना को टाल सकते हैं। लेकिन इस मामले में कई बार किस्मत भी अहम रोल प्ले करती है। अब जिस शख्स के बारे में हम बात कर रहे हैं, उसकी किस्मत ही थी, जिसने उसे मौत से बचा लिया। 

हेलमेट में मौत 
वैसे तो लोग हेलमेट अपनी जान रोड एक्सीडेंट से बचाने के लिए पहनते हैं। लेकिन केरल में रहने वाले के ए रंजीत ने हेलमेट में ही मौत को डालकर पहन लिया। उन्हें पता ही नहीं था कि उनके हेलमेट में ऐसी चीज है, जो उनकी पल भर में जान ले सकती है। दरअसल, स्कूल टीचर रंजीत के हेलमेट में एक बेहद जहरीला सांप छिपकर बैठा था। जिसे उन्होंने देखा नहीं और हेलमेट पहनकर आराम से बाइक चलाते रहे। 

11 किलोमीटर तय किया सफर 
संत मैरी हाई स्कूल में संस्कृत के टीचर रंजीत अपने घर से सुबह स्कूल केलिए निकले थे। उन्होंने रात को बाइक घर के बाहर खड़ी की और सुबह बिना देखे हेलमेट पहनकर स्कूल के लिए निकल गए। उन्होंने 11 किलोमीटर का सफर तय किया। जब स्कूल पहुँचने के बाद उन्होंने हेलमेट खोला तो उनके होश उड़ गए। हेलमेट में एक बेहद जहरीला सांप छिपकर बैठा था हालांकि, इतनी देर सिर के अंदर रहने के कारण कुचले जाने से उसकी मौत हो गई थी।  

तुरंत गए हॉस्पिटल 
हेलमेट में सांप देखने के बाद स्कूल के कुछ साथियों के साथ रंजीत हॉस्पिटल गए। ताकि पता चल पाए कि उन्हें कुछ हुआ तो नहीं है। ब्लड टेस्ट के बाद ये कन्फर्म हुआ कि रंजीत को सांप ने नहीं काटा था। बाद में रंजीत ने बताया कि उनके घर एक बगल में एक पोखर है। हो सकता है ये सांप वहीं से आया हो।  

PREV

Recommended Stories

भारत और अमेरिका में कितना फर्क है? ढाई महीने रही महिला ने क्या बताया
दूल्हे ने शादी में बेडरूम के लिए रखवाया ये 'आठवां वचन', शर्म से लाल हुई दुल्हन