परमानेंट टैटू हटाने का एक शख्स ने निकाला खौफनाक तरीका, कहा- आप इसे मत आजमाना

अर्जेंटीना में रहने वाले 21 साल के एक शख्स ने टैटू हटाने के लिए जो तरीका अपनाया, उसे जानकर आपकी रूह कांप जाएगी। इस युवक ने यूट्यूब पर इस तरीके को देखा और अकेले ही कर डाला खौफनाक काम। 

अर्जेंटीना: टैटू बनाने में लोगों को काफी दर्द झेलना पड़ता है। लोग काफी सोच समझकर परमानेंट टैटू बनवाते हैं। सबसे पहले वो डिजाइन डिसाइड करते हैं और तब जाकर टैटू आर्टिस्ट उसे स्किन पर बनाता है। परमानेंट टैटू हमेशा के लिए आपकी बॉडी पर मौजूद रहता है। हालांकि, अब लेजर के जरिए इन्हें हटाया भी जा सकता है। लेकिन ये थोड़ा कॉस्टली होता है। ऐसे में अर्जेंटीना में रहने वाले एक युवक ने परमानेंट टैटू हटाने का जो तरीका निकाला, वो काफी खौफनाक था।  

एक हफ्ते पहले ही बनाया था टैटू 
सोशल मीडिया पर मटीएस कोस्टा ने अपने 21 साल के दोस्त की फोटो शेयर कर इस पूरे मामले को शेयर किया। मटीएस ने बताया कि उसके दोस्त ने अगस्त 2017 में 19 साल की उम्र में टैटू बनवाया था। इसके एक हफ्ते बाद ही उसे एयरपोर्ट पुलिस ज्वाइन करना था। उसके लिए अप्लाई करने के लिए टैटू से छुटकारा पाना था। लेकिन उसने इसके लिए एक्सपर्ट्स नहीं, यूट्यूब का सहारा लिया। 

Latest Videos

वीडियो देख सीखा तरीका 
युवक ने यूट्यूब पर टैटू हटाने का घरेलू तरीका ढूंढा। जिसमें उसने पत्थर से स्किन को घिसने का एक वीडियो देखा। लेकिन उसे पत्थर नहीं मिला। इसलिए वो किचन में गया और ग्रेटर से अपनी स्किन छील डाली। अपने कमरे में बैठकर उसने अक़्ली ही टैटू को घिसना शुरू किया। इसके बाद उसका काफी खून बहने लगा। शख्स ने वहां बैंडेज लगाया और बाद में टेटनस का इंजेक्शन ले लिया। 

नहीं किया ज्वाइन 
इतना दर्द झेलने के बाद शख्स ने पुलिस में ज्वाइन भी नहीं किया। उसकी फैमिली को ये फैसला मंजूर नहीं था। इसके बाद युवक को अपने फैसले पर काफी अफसोस हुआ। लेकिन इतने दर्द को झेलने के बाद उसका टैटू चला गया। हालांकि, उसने ये तरीका किसी को भी ना आजमाने की सलाह दी है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

CM योगी आदित्यनाथ ने गिना दिया बंटने से अब तक क्या-क्या हुआ नुकसान #Shorts
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts
डोनाल्ड ट्रंप की कैबिनेट में हो सकते हैं 3 NRI, एक भारतीय महिला को मिली बड़ी जिम्मेदारी
'कांग्रेस को हिंदू भावनाओं की चिंता नहीं' क्या CM Yogi के इन सवालों का मिलेगा जवाब #Shorts
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल