चीख-चीख कर रोती रही बच्ची, सगी मां करती रही खौफनाक काम

Published : Oct 06, 2019, 02:36 PM IST
चीख-चीख कर रोती रही बच्ची, सगी मां करती रही खौफनाक काम

सार

अमेरिका के टेनेसी में रहने वाली एक महिला को पुलिस ने उसके फेसबुक पोस्ट को देखने के बाद अरेस्ट कर लिया। इस महिला ने अपनी एक महीने की बच्ची को मात्र वीडियो बनाने के लिए खौफनाक तरीके से टॉर्चर किया। 

अमेरिका: मां को ममता की मूरत कहा जाता है। अपने बच्चों के लिए मां किसी भी तकलीफ को झेल जाती है लेकिन बच्चों पर कोई आंच नहीं आने देती है। लेकिन अमेरिका से जो मामला सामने आया उसने इस धारणा को पूरी तरह बदल दिया।  

इस कारण करती रही टॉर्चर 
टेनेसी में रहने वाली टाइब्रेश सेक्सटन ने एक महीने पहले बच्ची को जन्म दिया था। जहां कोई भी मां नवजात का इतना ध्यान रखती है कि उसे खरोंच तक नहीं आने देती। वहीं 24 साल की टाइब्रेश ने इसका ठीक उल्टा काम किया। उसने फेसबुक पर लाइव होकर अपनी बच्ची को टॉर्चर किया। वो भी कई तरीकों से। इतना करने के बाद उसने लोगों से उसे लाइक करने की अपील भी की। 

पार कर दी टॉर्चर की हद 
24 साल की टाइब्रेश ने फेसबुक पर मशहूर होने के लिए अपनी बेटी को जरिया बनाया। उसने अपनी बेटी को अलग-अलग तरह से टॉर्चर कर उसका वीडियो बनाया और फेसबुक पर लाइव करते हुए लोगों से शेयर भी किया। इतना ही नहीं, उसने अपनी बच्ची के मुंह पर सिगरेट का धुआं भी छोड़ा। बच्ची इस दौरान चीख-चीखकर रोटी रही लेकिन निर्दयी मां को दया नहीं आई।  

पुलिस ने किया अरेस्ट 
इस वीडियो के वायरल होने के बाद कई लोगों ने महिला की आलोचना की। वहीं ये वीडियो पुलिस के भी हत्थे चढ़ गया। जिसके बाद पुलिस उसे अरेस्ट करने पहुंची। पुलिस के मुताबिक, उस समय भी महिला नशे में थी। पुलिस ने उसे अरेस्ट कर लिया और बच्ची को अपने कब्जे में ले लिया। बताया जा रहा है कि फिलहाल बच्ची अपनी नानी के पास सुरक्षित है।  

PREV

Recommended Stories

धुरंधर स्टाइल में भारत आकर पकड़ी गई पाकिस्तानी जासूस, वीडियो वायरल!
प्रदर्शनी में बच्चे की एक गलती से हुआ बहुत बड़ा नुकसान, 51.50 लाख तो सिर्फ मजदूरी में लगेगा!