क्या आप भी इस तरह के पोज में डालते हैं फेसबुक पर तस्वीरें? अगर हां, तो तुरंत कर दें डिलीट

सोशल मीडिया पर लोग कई अंदाज में तस्वीरें खींचकर शेयर करते हैं। इन दिनों आपने सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म्स पर विक्ट्री साइन या पीस साइन में फोटोज खिंचवाकर शेयर करते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं, ये बेहद खतरनाक साबित हो सकता है? 

Asianet News Hindi | Published : Dec 3, 2019 10:17 AM IST

हटके डेस्क: सोशल मीडिया पर लोग अपनी लाइफ में चल रही कई बातें और डिटेल्स शेयर करते हैं। लोग कहां हैं, क्या कर रहे हैं, सब सोशल मीडिया पर अपडेट होता है। कोई कमर पर हाथ डालकर तस्वीरें शेयर करते हैं तो कोई विक्ट्री साइन दिखाते हुए। लेकिन अब मलेशिया के रॉयल पुलिस टीम ने अपने फेसबुक पोस्ट पर लोगों को अवेयर करते हुए बताया है कि अगर आप फेसबुक पर पीस साइन के साथ फोटोज शेयर करते हैं तो आप ठगी के शिकार हो सकते हैं। 

जापान से सामने आया रिसर्च 
अपने फेसबुक पोस्ट पर मलेशिया पुलिस ने लिखा कि जापान के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इन्फार्मेटिक्स द्वारा जारी किए गए एक रिसर्च में सामने आया है कि अगर आपके तस्वीर में विक्ट्री साइन दिखाई दे रहा है तो वहां से क्रिमिनल्स आपके फिंगरप्रिंट निकाल सकते हैं। रिसर्च में सामने आया है कि कैमरे में तीन मीटर दूर से खींची गई किसी भी चीज को क्रिमिनल्स ऑब्ज़र्व कर लेते हैं। इसमें अगर आपके फिंगरप्रिंट्स दिखाई दे रहा है तो क्रिमिनल्स वहां से आपका फायदा उठा सकते हैं। 

बिना किसी लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के कर सकते हैं हैक 
हैकर्स को आपके विक्ट्री साइन से आपकी फिंगरप्रिंट निकालने में ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ती है। इसके लिए उन्हें बस आपके हाइ रिजोल्यूशन फोटो चाहिए। एक बारे उन्हें आपकी हाइ रिजोल्यूशन तस्वीर मिल गई तो वहां से आपका फिंगरप्रिंट निकाला जा सकता है। इसके बाद आपके स्मार्टफोन और टैबलेट को अनलॉक कर आपकी पर्सनल डाटा निकाली जा सकती है। 

Share this article
click me!