दुबई में कैब चलाने वाले एक पाकिस्तानी ड्राइवर की इन दिनों काफी चर्चा हो रही है। इस कैब ड्राइवर ने ईमानदारी का परिचय देते हुए विदेशी जमीन पर भारतीय मूल की महिला की मदद की।
दुबई: भारत सहित पूरी दुनिया में पाकिस्तान की बेहद बुरी छवि बनी है। लेकिन कुछ ऐसे भी पाकिस्तानी हैं, जो अपने कर्मों की वजह से मशहूर भी हो जाते हैं। ऐसी ही चर्चा बटोरी एक पाकिस्तानी कैब ड्राइवर ने, वो भी अपनी ईमानदारी के कारण।
लौटाया पैसों से भरा पर्स
मामला दुबई का है। वहां कैब चलाने वाले पाकिस्तानी ड्राइवर मुदस्सर खादिम ने जो कमा किया, उसकी लोग मिसालें दे रहे हैं। दरअसल, खादिम की कैब में एक पर्स छूट गया था। इसमें सिर्फ पैसे और कार्ड भरे पड़े थे। खादिम ने पैसों का लालच ना कर उस पर्स के बारे में पुलिस में रिपोर्ट कर दी। थोड़ी सेर बाद एक महिला पर्स ढूंढती स्टेशन आई और फिर खादिम को थैंक्स कहा।
बाहर से आई महिला का था पर्स
खादिम को जो पर्स मिला था वो रेचल रोज का था। रेचल मूल रूप से भारतीय हैं। एक दोस्त की जनदिन की पार्टी अटेंड करने वो दुबई गई थीं। जहां खादिम की कैब में उनका पर्स छूट गया था। पर्स में कई पेपर्स भी थे। जिनके बिना विदेशी जमीन पर उन्हीं काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता।
पर्स में थे 20 हजार रुपए
जानकारी के मुताबिक, 4 जनवरी को जब खादिम ने अपने सारे राइड्स खत्म किये तो उसे अपनी गाड़ी में एक पर्स नजर आया। इस पर्स में 20 हजार रुपए और कई पेपर्स रखे थे। साथ ही कई तरह के पहचान पत्र भी थे। खादिम ने इसकी सुचना पुलिस को दी और कुछ समय बाद पुलिस ने रेचल को पर्स लेने के लिए बुला लिया। रेचल ने पर्स लौटाने के लिए खादिम का शुक्रिया भी किया।