परदेस में गुम हो गया भारतीय लड़की का पर्स, फिर फरिश्ता बन आया पाकिस्तानी

दुबई में कैब चलाने वाले एक पाकिस्तानी ड्राइवर की इन दिनों काफी चर्चा हो रही है। इस कैब ड्राइवर ने ईमानदारी का परिचय देते हुए विदेशी जमीन पर भारतीय मूल की महिला की मदद की। 
 

दुबई: भारत सहित पूरी दुनिया में पाकिस्तान की बेहद बुरी छवि बनी है। लेकिन कुछ ऐसे भी पाकिस्तानी हैं, जो अपने कर्मों की वजह से मशहूर भी हो जाते हैं। ऐसी ही चर्चा बटोरी एक पाकिस्तानी कैब ड्राइवर ने, वो भी अपनी ईमानदारी के कारण। 

लौटाया पैसों से भरा पर्स 
मामला दुबई का है। वहां कैब चलाने वाले पाकिस्तानी ड्राइवर मुदस्सर खादिम ने जो कमा किया, उसकी लोग मिसालें दे रहे हैं। दरअसल, खादिम की कैब में एक पर्स छूट गया था। इसमें सिर्फ पैसे और कार्ड भरे पड़े थे। खादिम ने पैसों का लालच ना कर उस पर्स के बारे में पुलिस में रिपोर्ट कर दी। थोड़ी सेर बाद एक महिला पर्स ढूंढती स्टेशन आई और फिर खादिम को थैंक्स कहा।  

Latest Videos

बाहर से आई महिला का था पर्स 
खादिम को जो पर्स मिला था वो रेचल रोज का था। रेचल मूल रूप से भारतीय हैं। एक दोस्त की जनदिन की पार्टी अटेंड करने वो दुबई गई थीं। जहां खादिम की कैब में उनका पर्स छूट गया था। पर्स में कई पेपर्स भी थे। जिनके बिना विदेशी जमीन पर उन्हीं काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता।  

पर्स में थे 20 हजार रुपए 
जानकारी के मुताबिक, 4 जनवरी को जब खादिम ने अपने सारे राइड्स खत्म किये तो उसे अपनी गाड़ी में एक पर्स नजर आया। इस पर्स में 20 हजार रुपए और कई पेपर्स रखे थे। साथ ही कई तरह के पहचान पत्र भी थे। खादिम ने इसकी सुचना पुलिस को दी और कुछ समय बाद पुलिस ने रेचल को पर्स लेने के लिए बुला लिया।  रेचल ने पर्स लौटाने के लिए खादिम का शुक्रिया भी किया।  

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ में महानिर्वाणी अखाड़े की जोरदार एंट्री, देखने लायक था हाथी-घोड़े और ऊंट पर साधुओं का अंदाज
'गर्व से ऊंचा हो जाता है सिर' PM Modi और Diljit Dosanjh की हुई मुलाकात, सुनें क्या हुई बातचीत
सालासर बालाजी के दरबार में केजरीवाल, बाहर निकलते ही दिखा मोदी का स्वैग #Shorts
रोजगार लाया Mahakumbh 2025, बस्ती में युद्ध स्तर पर चल रहा काम, आसान नहीं है सप्लाई
Dausa News: उज्जैन से आ रहे लोगों पर टूटा कोहरे का कहर, दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर भयंकर बस हादसा