यूसए के इदाहो स्टेट के दो लोगों ने 1 मिनट में 61 बार बैक बास्केटबॉल पास कर गिनाीज वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड दिया।
वॉशिंगटन। अमेरिका के इदाहो स्टेट के दो लोगों ने एक मिनट में 61 बार बैक बास्केट बॉल पास कर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ दिया। बता दें कि जोनाथन हैनन के साथ मिल कर ऐसा करने वाले डेविड रश ने 100 से ज्यादा गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाए हैं।
किया महीनों तक अभ्यास
डेविड रश ने जोनाथन हैनॉन के साथ मिलकर बोइस कैथेड्रल ऑफ द रॉकीज में होने वाले ऑफिशियल शो के पहले कई महीनों तक बैक पासिंग टेक्नीक का अभ्यास किया। यह टेक्नीक बहुत ही कठिन मानी जाती है। आज तक इसमें बहुत कम लोग ही सफल हो सके हैं।
क्या है मकसद
डेविड रश ने कहा कि इस रिकॉर्ड बनाने के पीछे उनका मकसद एसटीईएम (सांइस, टेक्नोलॉजी, इंजीनियरिंग और मैथेमेटिक्स) एजुकेशन को बढ़ावा देना है। उन्होंने कहा कि ऐसे रिकॉर्ड बनाने के दौरान एक सर्टिफाइड बास्केटबॉल रेफरी का होना भी बहुत जरूरी है। ।
पहले क्या था रिकॉर्ड
बता दें कि इसके पहले लोगों को एक मिनट में 54 पास करने में कामयाबी मिली थी। अमेरिका में बास्केटबॉल सबसे पॉपुलर गेम है। इसे लेकर वहां के लोगों में एक जुनून देखने को मिलता है।