मौत के बाद समुद्र में दफनाया गया था लादेन, 8 साल बाद इस हाल में मिला किनारे

सोशल मीडिया पर इन दिनों ये खबर वायरल हो रही है कि लंदन में रहने वाले एक कपल को छुट्टी के दौरान समुद्र के किनारे कुख्यात आतंकवादी ओसामा बिन लादेन मिला है। आइए, जानते हैं ये पूरा मामला। 

लंदन: ओसामा बिन लादेन के आतंक से पूरी दुनिया एक समय कांप गई थी। अमेरिका में वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर हुए हमले के बाद इस हैवान का नाम दुनिया के सामने आया था। इस हमले ने पूरी दुनिया को झकझोर कर रख दिया था। स्टील की इमारतों में विमान के टकराने और इसमें हुई मौतों के पीछे का मास्टर माइंड था ओसामा बिन लादेन। इसके बाद कई सालों तक अमेरिका ने लादेन की खोज की और आखिरकार आठ साल पहले उसे मार गिराया। लेकिन इन दिनों सोशल साइट्स पर एक खबर वायरल हो रही है, जिसमें कहा जा रहा है कि ये आतंकवादी फिर से जिंदा हो गया है। 

वायरल खबर की असलियत 
दरअसल, लंदन में रहने वाले कपल डेब्रा ऑलिवर और मार्टिन को एक सीप मिली है, जो हूबहू लादेन जैसी दिखती है। 60 साल की डेब्रा और 62 के मार्टिन अपनी शादी के 42वें साल पूरे होने का जश्न मनाने विंचेल्सी पहुंचे थे। दोनों को सीप जमा करने का शौक है। इसी दौरान उन्हें समुद्र के किनारे एक ऐसी सीप मिली, जो देखने में ओसामा जैसी लग रही थी। 

Latest Videos

कम ही होते हैं ऐसे सीप 
दुनिया में ऐसे कम ही सीप होते हैं, जिनमें इंसानी चेहरे उभरे होते हैं। मीडिया से इस सीप के बारे में बात करते हुए डेब्रा ने बताया कि जैसे ही दोनों ने सीप को देखा वो हंसने लगे। पहले तो ऐसा लगा कि उसमें भगवान यीशु बने हैं। लेकिन गौर से देखने पर ऊपर पगड़ी भी नजर आई, जिससे वो ओसामा बिन लादेन बन गया। इस सीप की तस्वीर वायरल हो रही है। लोगों ने इसपर कई तरह के कमेंट्स किये। कुछ इसे लादेन का भूत भी बता रहे हैं। 

यूं मार गिराया गया था ओसामा 
ओसामा बिन लादेन को 2011 में मार गिराया गया था। इस्लामिक परंपरा के मुताबिक, किसी मुसलमान की मौत के 24 घंटे के अंदर उसे दफनाया जाना जरुरी है। इसलिए अमेरिकी सैनिकों ने उसे समुद्र में दफना दिया था। अब समुद्र किनारे मिले इस पत्थर के बाद लोगों के कई तरह के रिएक्शन सामने आ रहे हैं। 
 

Share this article
click me!

Latest Videos

CM योगी आदित्यनाथ ने गिना दिया बंटने से अब तक क्या-क्या हुआ नुकसान #Shorts
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts
'कांग्रेस को हिंदू भावनाओं की चिंता नहीं' क्या CM Yogi के इन सवालों का मिलेगा जवाब #Shorts
UPPSC Student Protest: प्रयागराज में क्या है छात्रों की प्रमुख मांग, चौथे भी डटे हुए हैं अभ्यर्थी
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल