हाथ में नवजात की लाश लिए भटकता रहा पिता, बच्चे को अपने गांव में नसीब नहीं हुई दो गज जमीन

सोशल मीडिया पर मलेशिया का एक ऐसा मामला वायरल हुआ, जिसकी तस्वीर देख किसी को भी रोना आ जाए। यहां कब्रिस्तान में एक पिता अपने नवजात बच्चे का शव लिए उसे दफनाने के लिए लोगों के सामने मिन्नतें करता नजर आया। 

Asianet News Hindi | Published : Jan 16, 2020 7:56 AM IST / Updated: Jan 16 2020, 06:00 PM IST

मलेशिया: अपने परिवार से किसी को खो देना बहुत बड़ा सदमा होता है। खासकर अपने नवजात बच्चे को खोने का दुख माता-पिता से ज्यादा कोई नहीं समझ सकता। फेसबुक पर मलेशिया के एक पिता की तस्वीर वायरल हो रही है। इस पिता ने अपने नवजात बच्चे को खो दिया। यही दुःख उसके लिए काफी नहीं था। जब पिता ने नवजात का शव अपने गांव के कब्रिस्तान में दफनाने की कोशिश की, तो गांव वालों ने उससे पैसे मांगे। पैसे ना दे पाने के कारण लोगों ने पिता को नवजात को दफनाने नहीं दिया।  

वायरल हो रही तस्वीरें मलेशिया के सबाह की है। अबम बोटक नाम के शख्स ने इसकी तस्वीरें अपने फेसबुक पेज पर शेयर की। नवजात की मौत के बाद जब पिता उसका शव अपने गांव के कब्रिस्तान में दफनाने पहुंचा, तो उसे ऐसा करने से मना कर दिया गया। सिर्फ इसलिए कि उसके पास पैसे नहीं थे।  

काफी देर तक पिता ने लोगों के सामने मन्नतें की। लेकिन किसी का दिल नहीं पसीजा। इसके बाद काहिर में थक-हारकर पिता ने बच्चे को दूसरे गांव के कब्रिस्तान में दफ़न किया। वहां लोगों ने पिता का दर्द समझा और उसे बिना किसी चार्ज के अपने नवजात को दफन करने की इजाजत दे दी। इस घटना की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। 
 

Share this article
click me!