कबाड़ीवाले ने सड़क से उठाए 4 पुराने बक्से, तोड़ने से पहले खोला तो फटी की फटी रह गई आंखें

Published : Dec 13, 2019, 01:52 PM ISTUpdated : Dec 13, 2019, 05:58 PM IST
कबाड़ीवाले ने सड़क से उठाए 4 पुराने बक्से, तोड़ने से पहले खोला तो फटी की फटी रह गई आंखें

सार

इंग्लैंड में रहने वाले एक कबाड़ीवाले की इन दिनों काफी चर्चा हो रही है। इस शख्स को सड़क पर मिले चार बक्से से लगभग 19 लाख रुपए मिले। लेकिन कबाड़ीवाले ने इन पैसों के साथ जो किया, वो लोगों का दिल जीत रहा है। 

इंग्लैंड: कहते हैं, पैसा देख अच्छे-अच्छे लोगों का ईमान बिगड़ जाता है। चाहे उसके पास पहले से कितने भी पैसे हों, फिर भी मुफ्त में मिले पैसे देखते ही उसका ईमान बिगड़ जाता है। लेकिन इंग्लैंड में रहने वाले एक शख्स की नेकी की मिसाल दी जा रही है। इस कबाड़ीवाले को सड़क पर मिले पुराने चार बक्से से लगभग 19 लाख रुपए मिले। जिसे उसने अपने पास रखने की जगह असली मालिक को सौंपने के लिए पुलिस को दे दिया।  

सड़क से उठाए थे बक्से 
इस कबाड़ीवाले को जब सड़क पर चार टूटे बक्से मिले, तो उसने उन्हें रिसाइकिल करने के लिए उठा लिया। दुकान लाने के बाद उसने बक्सों को अच्छे से तोड़ने के लिए पहले खोला। उसे खोलते ही उसके होश उड़ गए। अंदर नोटों के बंडल ठूसकर रखे थे। सभी नोट पुराने नजर आ रहे थे। ऐसा लग रहा था कि किसी ने इन्हें कई सालों पहले बक्से में रखा था। 

कर दिया पुलिस के हवाले 
ग्रेट ब्लैकेनहम की सड़क से मिले इन बक्सों में रखे नोट को कबाड़ीवाले ने पुलिस के हवाले कर दिया। कबाड़ीवाला चाहता था कि ये पैसे उसके असली मालिक के पास पहुंच जाए। लेकिन पुलिस ने लगभग 6 महीने तक इन बक्सों के मालिक की खोज की। लेकिन कोई भी सामने नहीं आया। एक शख्स सामने भी आया लेकिन जल्द ही पता चल गया कि वो फ्रॉड है। 

अब बीमारों का इलाज होगा इन पैसों से 
जब पुलिस को 6 महीने तक इन बक्सों का असली मालिक नहीं मिला, तो उन्होंने इसके पैसों को चैरिटी में लगाने का फैसला किया। अब ये पैसे इंग्लैंड के संत एलिजाबेथ हॉस्पिस और ईच हॉस्पिस में डोनेट किया जाएगा। इन जगहों पर मानसिक रूप से बीमार लोगों का इलाज किया जाता है। इस खबर के सामने आने के बाद लोग कबाड़ीवाले की काफी तारीफ कर रहे हैं। 

PREV

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories

नदी में खड़े दूल्हा-दुल्हन, इसी बीच वेडिंग प्लानर ने कर दिया भयानक ब्लंडर-VIDEO VIRAL
यूरोप में भी दी जाती हैं गंदी गलियां, इंडियन व्लॉगर ने शेयर किया वीडियो