मात्र 480 है यहां की आबादी, खूबसूरती के बावजूद नहीं रहने जाते लोग

आज के समय में दुनिया में बढ़ती जनसंख्या हर देश की समस्या बन चुकी है। लोगों को जहां खाली जगह दिखती है, वहां होना बसेरा बना लेते हैं। लेकिन दुनिया में एक ऐसी जगह है, जो बेहद खूबसूरत है। इसके बावजूद वहां की आबादी 500 से भी कम है। 

ब्राजील: खूबसूरत समुद्र, हरियाली और बेहद लुभावने नज़ारे के बावजूद अगर किसी जगह पर इंसानों की आबादी कम है, तो ये जानकर आश्चर्य तो होता ही है। जी हां, आपको लग रहा होगा कि ऐसी कोई जगह दुनिया में नहीं होगी। लेकिन आपको  बता दें कि ब्राजील में एक ऐसी ही।  बेहद खूबसूरत होने के बावजूद इस जगह की आबादी मात्र 480 है। जी हां, ये जगह है ब्राजील की ईहा दो कार्दोसो।  

संरक्षित है इलाका 
ब्राजील का ये एरिया संरक्षित है। यहां सिर्फ उन्हें ही रहने की इजाजत है, जिनका जन्म हुआ है। इसके अलावा यहां रहने वाले से शादी करने पर ही कोई बाहर का इंसान यहां रह सकता है। इस नियम के कारण यहां की आबादी मात्र 480 है। यहां रहने वाले ज्यादातर लोग मछली पकड़ने का काम करते हैं।  

Latest Videos

बेहद खूबसूरत है नजारा 
ये एरिया ब्राजील के सबसे खूबसूरत एरिया में गिना जाता है। यहां 33 हजार एकड़ में मैंग्रोव जंगल हैं। साथ ही वाइल्डलाइफ प्रोटेक्शन भी यहां शामिल है। यहां रहने वाले लोग टूरिस्ट्स से दूर ही रहना पसंद करते हैं। इस एरिया में मात्र एक होटल है। यहां रात के साढ़े 10 बजे के बाद कोई भी बाहर नहीं दिखता। 

एक महीने पहले होती है बुकिंग 
इस आइलैंड पर जाने के लिए लोग एक महीने पहले बुकिंग करते हैं। ऐसा इसलिए कि यहां होटल है नहीं। ऐसे में रूम्स पहले ही बुक करनी पड़ती है। नेचर प्रेमी के लिए ये जगह जन्नत है। इस जगह पर बिजली की आपूर्ति सोलर एनर्जी से होती है। जो भी यहां जाते हैं इस जगह के फैन हो जाते हैं। लेकिन रूल्स की वजह से कोई यहां ज्यादा दिन रुक नहीं सकता है।  


 

Share this article
click me!

Latest Videos

डोनाल्ड ट्रंप की कैबिनेट में हो सकते हैं 3 NRI, एक भारतीय महिला को मिली बड़ी जिम्मेदारी
SDM थप्पड़ कांड और बवाल, फरार नरेश मीणा आ गए सामने, जानें क्या कहा । Naresh Meena । Deoli Uniara
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल
SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस