बच्चे की आस लगाए थे मां-बाप, जन्म के बाद देखते ही निकल पड़ी चीख

पुर्तगाल की एक नर्स को ससपेंड कर दिया गया। इस नर्स ने गर्भवती महिला का अल्ट्रासाउंड किया लेकिन इस दौरान उससे बहुत बड़ी लापरवाही हो गई। 

Asianet News Hindi | Published : Oct 27, 2019 9:01 AM IST / Updated: Oct 27 2019, 03:50 PM IST

पुर्तगाल: डॉक्टर भगवान का रूप होते हैं। लोगों की जिंदगी बचाने का नेक काम करने वाले डॉक्टर्स कभी-कभी ऐसी लापरवाही कर देते हैं, जिसके नतीजे काफी गंभीर होते हैं। ऐसी ही लापरवाही का एक मामला पुर्तगाल से सामने आया है, जहां एक नर्स से हुई लापरवाही का अंजाम मां-बेटे को भुगतना पड़ा। 

पैदा हुए ऐसा बच्चा 
पुर्तगाल के एक अस्पताल में 7 अक्टूबर को रोड्रिगो का जन्म हुआ था। उसके पैदा होने के बाद जब डॉक्टर्स ने उसे देखा तो हैरान हो गए। नवजात के मां-बाप तो उसे देखते ही डर गए थे। दरअसल, बच्चे के नाक और आंख थे ही नहीं। साथ ही बच्चे के मष्तिष्क का आधा  हिस्सा भी गायब था। डॉक्टर्स ने उसे देख कहा था कि वप चंद घंटे ही जी पाएगा लेकिन दो हफ्ते बाद भी बच्चा स्वस्थ है। 

Latest Videos

सस्पेंड हुई नर्स 
बच्चे की डिलीवरी से पहले तीन बार मार्लेने सिमाओ और उनके पति डेविड रिबेइरो ने हॉस्पिटल में अल्ट्रासाउंड करवाया था। इस दौरान तीन बार आर्टर कार्वाल्हो ने मार्लेने का अल्ट्रासाउंड किया था। लेकिन वो बता नहीं पाई कि बच्चे के साथ ऐसी कोई समस्या है। उसने हर बार बच्चे के बिल्कुल स्वस्थ होने की बात कही। जब रोड्रिगो का जन्म हुआ, तो मार्लेने ने नर्स के खिलाफ कंप्लेन कर दी और उसे सस्पेंड कर दिया गया। 

क्या कहा मां ने?
मार्लेने का कहना था कि नर्स ने उन्हें कभी भी बच्चे के साथ हुई परेशानी के बारे में नहीं बताया। अगर पहले बच्चे की हालत की जानकारी दी गई होती, तो वो उचित कदम उठाते। नर्स की लापरवाही के कारण उन्हें आज परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अगर बच्चे में किसी तरह की कोई अपंगता होती है, तो इसकी जानकारी 12 हफ्ते में हो जाती है। बताया जा रहा है कि आर्टर कार्वाल्हो पर इससे पहले भी 2007 में लापरवाही का एक मामला दर्ज हुआ था, जिसके कारण उसे7 हफ्ते के लिए सस्पेंड कर दिया गया था। 

Share this article
click me!

Latest Videos

अमित शाह की कौन सी बात बांग्लादेश को चुभ गई, भारत को दे डाली सलाह । Amit Shah । Bangladesh
कंगना ने फिर लिया किसानों से पंगा, हिमाचल से दिल्ली तक बवाल । Kangana Ranaut
दारोगा की घूस में निपट गए दीवानजी, घसीटते ले गई टीम #Shorts
डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ दुनिया का सबसे खतरनाक प्लान बना रहा ईरान, अमेरिकी एजेंसियां अलर्ट
CM Atishi के पहले ही आदेश पर एलजी ने दिया झटका, आखिर क्यों लौटा दी फाइल